PM Kisan Samman Nidhi: रीवा जिले में किसानों के खाते में भेजे गए 38 करोड़ 49 लाख रुपए
Rewa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 192495 किसानों को जारी की किसान सम्मान निधि, रीवा जिले के किसानों को मिली 38 करोड़ 49 लाख की किसान सम्मान निधि

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा सहित संपूर्ण देश के किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से किसान सम्मन निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि को खाते में भेजा है जिसके तहत रीवा जिले के 1 लाख 92 हजार 495 किसानों के बैंक खाते में कुल 38 करोड़ 49 लाख 90 हजार रुपए की राशि भेजी गई है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत हर एक किसान के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपए भेजे गए हैं, किसानों के मोबाइल फोन पर मैसेज आते ही उनके चेहरे खिल उठे, बता दें कि किसान सम्मन निधि (Kisan Samman Nidhi) छोटे और मध्यम वर्गी किसानों के लिए बेहद की किफायती साबित होती है, जिससे उनकी छोटी मोटी ज़रूरतें पूरी होती है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो उपयांत्रियों को जारी हुआ कारण बताओं नोटिस
रीवा के किसानों को मिली PM Kisan Samman Nidhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत रीवा जिले के 1 लाख 92 हजार 495 किसानों को इस योजना का पैसा मिला है, जिसमें से तहसील त्योंथर में 29306, मनगवां में 28811, जवा में 25014, सेमरिया में 25412, सिरमौर 24720, तहसील हुजूर में 21706, गुढ़ में 16726, रायपुर कर्चुलियान में 14132 तथा तहसील हुजूर नगर में 6668 किसानों के बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की राशि पहुंची.
2 Comments