Madhya Pradesh

Rewa News: रीवा को मिली नई आईव्हीयूएस मशीन, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण

रीवा को मिली अपनी IVUS Machine उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने Super Specialty Hospital Rewa जाकर किया लोकार्पण

Rewa News: रीवा जिला चिकित्सा के मामले में भी लगातार उन्नति कर रहा है जिसके कारण रीवा सहित पूरे विंध्य के लोगों को उपचार के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रीवा (Super Specialty Hospital Rewa) के कोर्डियोलोजी डिपार्टमेंट में लगभग एक करोड़ रुपए लागत की नवीन आईव्हीयूएस मशीन (IVUS Machine Rewa) का लोकार्पण किया. इस मशीन के आ जाने से अब एंजियोप्लास्टी के लिए किसी भी मरीज को बाहर नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि रीवा में ही सभी का समुचित इलाज किया जाएगा.

MP News: महिला से जूता पहनने के मामले में नप गए चितरंगी एसडीएम, सीएम मोहन यादव ने की कार्यवाही

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आईव्हीयूएस मशीन कालोकार्पण करते हुए कहा है कि अब रीवा के लोगों को एंजियोप्लास्टी के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि रीवा में ही उनका बेहतर इलाज हो सकेगा. इस अवसर पर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं डॉक्टर सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

MP News: शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के सभी संकुल प्राचार्यों का रोका बेतन, मचा हड़कंप,डीईओ को भी नोटिस जारी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!