Rewa News: रीवा वासियों को अगस्त में मिलने जा रही एक और पार्क की सौगात, निर्माण कार्य हुआ लगभग पूरा
Civil Line Park Rewa: रीवा शहर स्थित सिविल लाइन पार्क लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, 15 अगस्त से पहले रीवा वासियों को एक और पार्क की सौगात मिलने वाली है जिसके लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने आज स्थल का निरीक्षण किया है
Rewa News: रीवा वासियों को जल्द ही एक और नए पार्क की सौगात मिलने जा रही है गौरतलाप है कि रीवा में विवेकानंद पार्क, इको पार्क जैसी कई घूमने लायक जगह है मौजूद है लेकिन अब जल्द ही सिविल लाइन पार्क (Civil Line Park Rewa) भी आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है, जिसके लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्थल का निरीक्षण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है.
ALSO READ: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को बड़ी खुशखबरी, अगस्त में इस तारीख को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा
रीवा सिविल लाइन पार्क (Rewa Civil Line Park) आम लोगों के लिए 15 अगस्त से पहले पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा जिसका निर्माण कार्य भी अब अपने अंतिम चरण पर चल रहा है. रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सिविल लाइन पार्क में फवारा निर्माण, पेवर ब्लॉक, बच्चों के लिए प्ले एरिया, शौचालय निर्माण कार्य तथा शेष रह गए वृक्षारोपण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हो तो अतिरिक्त श्रमिक लगाकर इसका काम जल्द से जल्द पूरा करवाएं जिससे 15 अगस्त से पूर्व सिविल लाइन पार्क को आम लोगों के लिए खोल दिया जाए.
रीवा सिविल लाइन पार्क के साथ ही कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa collector Pratibha Pal) ने सिविल लाइन में बनाए जाने वाले C-टाइप, F-टाइप एवं A-टाइप आवासों का लेआउट निकालकर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के लिए भी कार्यपालन नियंत्रित हाउसिंग बोर्ड को निर्देश दिया है इस दौरान कलेक्टर ने निरीक्षण कार्य भी किया और अधिकारियों से चर्चा भी की है.
ALSO READ: यह है मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात, बरसात के मौसम में दिखते हैं अद्भुत नजारे
One Comment