Rewa VS Indore: रीवा और इंदौर महिला क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
Rewa VS Indore Cricket Match Final: राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का रीवा और इंदौर महिला क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
Rewa VS Indore: रीवा और इंदौर महिला क्रिकेट टीम के बीच आज फाइनल मुकाबला (Rewa VS Indore Cricket Match Final) खेला जाएगा, इस मैच के लिए सभी अपनी नजर टिकाये बैठे हुए है. दरअसल राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया था पहला सेमीफाइनल क्रिकेट मुकाबला रीवा और जबलपुर के बीच खेला गया था.
अगर बात करें पहले सेमीफाइनल की तो रीवा महिला क्रिकेट टीम ने जबलपुर क्रिकेट टीम को 6 विकेट से प्राप्त किया था, मैच में अंपायर कुलप्रीत सिंह एवं कोमल सिंह पावक रहे, स्कोरर की बात करें तो हर्षित विश्वकर्मा एवं गजेन्द्र विश्वकर्मा रहे, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन काजल ठाकुर का रहा। जिन्होंने 17 रन की पारी के साथ ही 02 विकेट भी लिए.
दूसरा सेमीफाइनल इंदौर और ग्वालियर के मध्य खेला गया, इस क्रिकेट मैच में इंदौर ने ग्वालियर को हराकर 8 विकेट से मैच जीत लिया इस मैच के दौरान सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन सौया अली का रहा जिन्होंने 34 रन की पारी खेली.
Rewa VS Indore Cricket Match Final
प्रतियोगिता के आयोजक एक्सीलेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने बताया कि फाइनल मुकाबला इंदौर और रीवा टीम के बीच खेला जाएगा, मैच सुबह 9 बजे से सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा, समापन समारोह दोपहर 1.00 बजे होगा, मैच की शुरुआत में पूर्व विधायक पारूल साहू केसरी ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया.
ALSO READ: रीवा सीधी हाईवे को फोर लाइन में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरू, जमीन की खरीदी और बिक्री पर लगी रोक
One Comment