Rewa News: रीवा में समोसे की वजह से मचा बवाल, बुलानी पड़ी पुलिस थाना पहुंचा मामला
Rewa Samdadia Gold Multiplex: रीवा के सिरमौर चौराहा स्थित समदड़िया गोल्ड मल्टीप्लेक्स में समोसे में सड़ा हुआ आलू और कीड़े मिलने से मचा बवाल अमहिया पुलिस थाना पहुंचा मामला
Rewa News: रीवा जिले में समोसे पर विवाद का एक मामला सामने आया है जिसमें पुलिस को भी बुलाना पड़ गया और यह पूरा मामला थाना तक पहुंच गया, दरअसल रीवा शहर के सिरमौर चौराहा में संचालित समदड़िया गोल्ड मल्टीप्लेक्स (Rewa Samdadia Gold Multiplex) जहां रोजाना लोग फिल्म देखने जाते हैं और एक दिन पूर्व रीवा निवासी दीपा शर्मा अपने पति डॉक्टर मुकेश मिश्रा के साथ समदड़िया गोल्ड में फिल्म देखने गई थी और इंटरवल के दौरान उन्होंने समोसा ऑर्डर किया तो उन्हें खराब क्वालिटी का समोसा मिला और फिर बवाल शुरू हो गया.
दीपा शर्मा ने बताया कि मैं रीवा के सिरमौर चौराहा स्थित समदड़िया गोल्ड मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने गई थी और मैंने समोसा ऑर्डर किया तो उस समोसे में कीड़े और सड़ा हुआ आलू मिला, जब मैंने इस बात की शिकायत समदड़िया गोल्ड मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों से की तो उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का मुख्य भी शुरू कर दी.
ALSO READ: मारपीट के मामले में एसपी ने ASI को किया निलंबित, एडिशनल एसपी करेंगे जांच
अमहिया थाना पहुंचा मामला
समोसे में सड़ा हुआ आलू और कीड़ा मिलने के बाद काफी देर तक हंगामा हुआ मामले को बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर आ गई और फिर यह पूरा मामला शहर के अमहिया थाने पहुंच गया, इस दौरान पीड़ित दीपा शर्मा ने समदड़िया गोल्ड मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने समोसे को जांच सैंपल के लिए नहीं भेजा और उसे अपने कब्जे में ले लिया है फिलहाल अब इस पूरे मामले में पुलिस की एंट्री हो चुकी है और इसकी जांच की जा रही है.
ALSO READ: Rewa से Bhopal, Indore और Jabalpur जाने के लिए सभी ट्रेनों की लिस्ट, जानिए डिटेल और समय
One Comment