Royal Enfield Battalion Black 350 Launched: रेट्रो लुक और नई टेल लाइट के साथ यह बाइक हुई लांच
रॉयल एनफ़ील्ड बटालियन ब्लैक को लांच कर दिया गया है. इस बार इस रेट्रो लुक बाली बाइक के टेल लाइट को भी लांच कर दिया गया है. आइये जानतें हैं कि रॉयल एनफील्ड की लांच हुई (Royal Enfield Battalion Black 350 Launched) बाइक में और क्या क्या बदलाब किये गये हैं.
Royal Enfield Battalion Black 350: इस बाइक को कंपनीं ने नए कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है जिसके कंपनीं बटालियन ब्लैक बोल रही है. इसके अलावा इस बाइक में नई सीट भी दी गई है, साथ ही यह नई बुलेट को रेट्रो लुक में लाया गया है. आज भी भारत मे कई ग्राहक ऐसे हैं जिन्हें रेट्रो लुक काफी ज्यादा पसंद है और नई बुलेट 350 को देखकर भी ऐसा ही लग रहा है की कंपनी उन्ही ग्राहकों को टारगेट करके इस बाइक को लांच किया है. आइए जानते हैं इस बाइक में और क्या कुछ नया दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Yamaha R15M 2024: भारत मे लांच हुई यामाहा की सबसे पॉपुलर बाइक, जानिये इस बार क्या खास मिल रहा है.
Royal Enfield Battalion Black मे अब क्या नया मिल रहा है
लांच हुई नई बुलट (Royal Enfield Battalion Black 350 Launched) में अब पांच ब्लैक शेड्स मिल रहे हैं और वहीं, मौजूदा समय में बुलेट 350 ग्राहकों के लिए , स्टैंडर्ड मेहरून, मिलिट्री रेड, ब्लैक गोल्ड, मिलिट्री ब्लैक, मिलिट्री सिल्वर रेड, स्टैंडर्ड ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक में आया करती थी. आइये इस नए कलर Battalion Black के साथ आने बाली बाइक में क्या कुछ नया मिल रहा है, उसकी बात कर लेतें हैं.
यह भी पढ़ें: Reliance Auto Industry: क्या अब रिलायंस की भी कार मार्केट में आने बाली बाली है, आइये डिटेल से जानतें हैं.
नई Royal Enfield Battalion Black 350 में नई सीट्स दी गई है जो राइडर को लंबी दूरी को तय करने के लिए काफी आरामदायक अनुभव कराएगी इसके अलावा इसको रेट्रो लुक के साथ लांच किया गया है जो आज भी कई सारे ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद है. नई बुलट 350 में टेल लाइट के डिजाइन को भी इस बार बदल दिया गया है जो पहले से काफी ज्यादा बेहतर लग रही है.
यह भी पढ़ें: Used Bike in Delhi: दिल्ली में यहां मिलती है सेकंड हैंड बाइकों का शानदार कलेक्शन