Samsung Galaxy A16 Launched: सैमसंग ने लांच किया तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत
सैमसंग ने अपने लाइनअप में एक और तगड़े स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. इस फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है. आइये लांच हुए इस स्मार्टफोन (Samsung Galaxy A16 Launched) की कीमत और डिटेल के बारे में जान लेतें हैं.
Samsung Galaxy A16 Launched: घरेलू स्मार्टफोन बाजार की जानी मानी कंपनीं सैमसंग ने अपने लाइनअप में एक नया 5G फोन Samsung Galaxy A16 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में पॉवरफुल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है,
यह स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 50MP का मेन कैमरा, 5000 mAh बैटरी और 25 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है. सैमसंग का नया फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है और दावा किया गया है कि इसे 6 OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिया जाएगा.
Galaxy A16 5G Specifications
Samsung का Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो रेजॉलूशन 1080×2340 पिक्सल्स के साथ आता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है. स्टोरेज की बात की जाए तो,
इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 व 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है. एसडी कार्ड के जरिए इस फोन के
स्टोरेज को 1.5टीबी तक भी बढ़ाया जा सकेगा.
Galaxy A16 5G Camera
सैमसंग गैलेक्सी A16 में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5एमपी का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ALSO READ: I Phone 16 Series Price: भारत मे लांच हुए आईफोन 16 के सभी वैरिएंट की जानें कीमत
Samsung Galaxy A16 5G Price
Samsung Galaxy A16 5G को आप चार कलर ऑप्शन (Blue, Black, Gold, Light Green) में खरीद सकतें हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 8GB+ 128GB वैरिएंट के लिए 18,999 रुपये, 8GB + 256GB वैरिएंट के लिए 21,999 रुपये है. अगर आप इसे खरीदना चाहतें हैं तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन ले सकतें है. यह फोन एमेजॉन के अलावा फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
One Comment