Mauganj News: सरपंच पुत्र पर आदिवासी परिवार का घर जलाने का आरोप, पीड़ित पहुंचा आईजी कार्यालय
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा सरपंच पुत्र पर आदिवासी परिवार का घर जलाने का आरोप,पीड़ित पहुंचे आईजी कार्यालय.

Mauganj News: मऊगंज जिले में सरपंच पुत्र पर आदिवासी परिवार का घर जलाने का आरोप लगा है जिस पर अब पीड़ित परिवार रीवा आईजी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए मदद की गुहार लगाई है यह पूरा मामला मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरा गांव से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार का आरोप है कि सरपंच पुत्र द्वारा पूर्व से ही जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही थी और जब पीड़ित परिवार ने जमीन खाली नहीं की तो, उनके घर कोआग के हवाले कर दिया गया. पीड़ित परिवार आज 27 फरवरी की दोपहर 3 बजे उक्त मामले की शिकायत लेकर आईजी कार्यालय पहुंचा है, जहां शिकायत दर्ज कराते हुए न सिर्फ कार्रवाई की मांग की है बल्कि घर बनाने के लिए प्रशासन से मदद दिलाने की मांग भी किया है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सहित 14 को नोटिस
पीड़ित आदिवासी परिवार की महिला कलावती कोल ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच पुत्र द्वारा शासकीय भूमि में बनाए गए घर को खाली करने के लिए लंबे समय से धमकियां दी जा रही थी, उन्होंने बताया कि जब सरपंच पुत्र की धमकी के बाद भी उन्होंने घर नहीं छोड़ा तो उनके घर में आग लगा दी गई. जिससे घर सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय थाने में भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आज पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर आईजी कार्यालय पहुंचा और सरपंच पुत्र पर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में प्राइवेट स्कूल की बड़ी लापरवाही, 10वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित हुए छात्र
One Comment