Madhya Pradesh

Sidhi DJ Case: सीधी चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पर अब हुई यह कार्रवाई, जानिए वायरल वीडियो का सच

Churhat TI Pushpendra Mishra सीधी वायरल वीडियो (Sidhi viral video) मामले में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पर हुई यह कार्रवाई, जानिए सीधी डीजे केस का पूरा सच

Sidhi DJ Case: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक वीडियो सामने आया है जिसने पुलिस की छवि धूमिल करके रख दिया है यह वीडियो सीधी जिले के चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा (Churhat TI Pushpendra Mishra) का है.

थाना प्रभारी महोदय पुष्पेंद्र मिश्रा (Churhat TI Pushpendra Mishra) को इस बात पर गुस्सा आया क्योंकि 31 जनवरी को चुरहट के ही रहने वाले गणपत पटेल PHE विभाग की नौकरी से सा-सम्मान रिटायर हुए थे, जब पिता रिटायर्ड हुए तो बेटों ने डीजे बुक किया धूमधाम के साथ ग्रामीण उन्हें माला पहनाकर वापस घर ला रहे थे. 

हां डीजे की आवाज थोड़ा ज्यादा थी जो थाना प्रभारी महोदय पुष्पेंद्र मिश्रा को नागवार  गुजरी, डीजे की आवाज सुनकर थाना प्रभारी महोदय अपने बंगले से ऐसे बाहर निकले जैसे मानो शेर को नींद से जगा दिया गया हो.

ALSO READ: Free Scooty Yojana in MP: मध्य प्रदेश फ्री स्कूटी योजना के तहत मुख्यमंत्री ने छात्रों को सौंपी चाबी

वायरल वीडियो (Sidhi viral video) में हाथ जोड़े खड़ा हुआ यह शख्स कोई मामूली व्यक्ति नहीं यह भी सरकारी नौकर है जैसे TI पुष्पेंद्र मिश्रा हैं, बस फर्क इतना है कि यह व्यक्ति गणपत पटेल पुलिस विभाग में नहीं है,

थाना प्रभारी महोदय के पिता की उम्र का व्यक्ति हाथ जोड़े हुए खड़ा है, लगातार गुहार लगा रहा है कि साहब मै रिटायर हुआ हूं इसलिए बच्चों ने डीजे बुक किया है गलती हो गई जाने दीजिए. पर थाना प्रभारी महोदय ने गणपत पटेल की एक न सुनी और पूरी टोली की मां बहन कर डाली.

यह वायरल वीडियो (Sidhi viral video) 31 जनवरी 2025 का बताया जा रहा है जब गणपत पटेल पीएचई विभाग से रिटायर हुए, उनके परिवार ने फैसला किया की विदाई पार्टी रखी जाए और उसमें डीजे भी बुक किया जाए.

ALSO READ: इस कम मेहनत बाले बिज़नेस से लोग कमा रहें हैं हर महीने 1 लाख रुपये, जानिए ये Best Business Ideas 2025

योजना के मुताबिक ऐसा ही हुआ, लेकिन यह डीजे दोपहर में पुलिस कॉलोनी के पास से गुजर गया और थाना प्रभारी महोदय अंदर सो रहे थे गुस्से से लाल होकर बाहर निकले पुष्पेंद्र मिश्रा ने पहले डीजे बंद कराया, और फिर जी भर के गाली देते हुए अपने पुलिस स्टाफ को फोन लगाया.

इस दौरान गणपत पटेल माला पहनकर बगल में ही खड़े थे,,, गणपत पटेल हाथ जोड़कर विनती कर रहे थे कि उनसे गलती हो गई है, लेकिन इतने में ही थाना प्रभारी महोदय का पुलिस स्टाफ आता है और और सभी को ऐसे हिरासत में लिया जाता है जैसे मानो वह कोई आतंकवादी हो..

इस पूरे मामले के बाद थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के निर्देश पर तीन लोगों पर अपराध दर्ज किया जाता है जिसमें से आर्यन पटेल प्रकाश पटेल और कार्तिक पटेल शामिल है इन पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जाता है.

ALSO READ: PM Awas Yojana के तहत हितग्राहियों को मिलेगा 250000, नगरीय क्षेत्रों में बनेंगे 10 लाख मकान

प्रशासनिक तौर पर डीजे बजाने के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं और प्रावधान के अनुसार आवाज में डीजे बजाने का ही नियम है और अगर इस नियम का उल्लंघन होता है तो न्याय उचित कार्यवाही करना भी चाहिए लेकिन इस नियम में गाली देना नहीं लिखा हुआ है. 

जब वीडियो वायरल हुआ तो थाना प्रभारी महोदय पर कार्यवाही के नाम पर एक वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही हुई और बाद में इन्हें लाइन हाजिर भी कर दिया गया है. फिलहाल इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है इस घटना का वीडियो मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए एमपी पुलिस के रवैया पर सवाल उठाएं

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!