New Movie Sitare Zameen Par में अमीर खान का दिखेगा अलग अंदाज, 18 साल बाद आ रहा सिक्वल
अमीर खान कभी दिन बाद फिर से बड़े पर्दे में अपनी अपकमिंग फिल्म Sitare Zameen Par के साथ आने बाले हैं जिसमे Amir Khan का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिलेगा.

Sitare Zameen Par Relese Date: अमीर खान काफी दिन बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगे. जो 18 साल पहले आई फिल्म तारे जमीन पर का सीक्वल है. हाल ही में उन्होंने इस फ़िल्म के (Sitare Zameen Par) रिलीज डेट के बारे में भी बताया है.
Sitare Jameen Par (सितारे जमीन पर)
18 साल बाद Tare Zameen Par के सीक्वल के साथ आमिर खान एक बार फिर बड़े पर्दे में एंट्री करने वाले हैं. इस फिल्म (Sitare Zameen Par) में फिर उनका एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा. आपको पता है कि जब भी आमिर खान कोई नई फिल्म,
ALSO READ: Thalapathy 69 First Look से उठा पर्दा, विजय की दमदार झलक आई सामने, फिल्म का नाम होगा Jana Nayagan
लेकर आते हैं तो वह बॉक्स ऑफिस में काफी धमाल मचाती है. और ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाने वाली है.
इस दिन होगी Sitare Zameen Par रिलीज
आमिर खान द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया कि कि उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को कब तक रिलीज करने का प्लान किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है. और इस साल के अंत में इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज करने का प्लान है.
ALSO READ: Thalapathy Vijay Car Collection: सुपरस्टार विजय के पास हैं इन मंहगी कारों का कलेक्शन, जानिए लिस्ट
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि वह बतौर लीड एक्टर इस फिल्म में दिखेंगे और उनका इस फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने की कोशिश है.
One Comment