MP News: स्कूल शिक्षा विभाग का निर्देश, कक्षा 9वी में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए लगेगी विशेष क्लास
MP 9th Fail Students: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं जिसके तहत कक्षा 9वी में फेल हुए छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएगी

MP News: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं जिसके तहत कक्षा 9वी अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए विशेष कक्षा का आयोजन किया जाएगा जिससे वह बिना रुके हुए आगे की पढ़ाई कर सकें.
बीते साल कक्षा 9वीं की पढ़ाई कर रहे ऐसे छात्र जो फेल हो गए थे, उनके लिए अब विशेष कक्षाएं प्रारंभ किए जाने की तैयारी की जा रही है, शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है जिसमें केवल कक्षा 9 के छात्रों के लिए कक्षाएं प्रारंभ करने की बात कही गई है, कुछ समय पहले भी इसके संकेत दिए गए थे कि रुक जाना नहीं की तर्ज पर सुपर सेक्शन की शुरुआत की जाएगी, जिसमें असफल छात्रों को तैयार किया जाएगा.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के ढेरा में पुलिस चौकी के प्रस्ताव को गृह विभाग ने ठुकराया, जानिए वजह
इस सुपर सेक्शन में अभी केवल कक्षा 9वीं के अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को पढ़ाया जाएगा, इन छात्रों के साथ शिक्षक अलग से मेहनत कर परीक्षा में टॉप तक पहुंचाएंगे, सुपर सेक्शन की क्लासें जल्द ही शुरू की जाएंगी. हर स्कूल में यह व्यवस्था नहीं दी जा सकती, इस कारण कुछ चिन्हित स्कूलों में कक्षाएं लगेंगी जहां पर आसपास के भी छात्र पहुंच सकें, इस सेक्शन में विद्यार्थियों के टीचिंग मटेरियल से लेकर पढ़ाई तक की व्यवस्था राज्य ओपन बोर्ड करेगा.
कहा जा रहा कि इन छात्रों से कुछ ट्यूशन फीस भी ली जा सकती है लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक इस पर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है, इस संबंध में रीवा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बताया कि जिले में जल्द ही कक्षा 9वी के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएगी.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, अधीक्षक को किया निलंबित
2 Comments