Madhya PradeshRewa news

Rewa Bhopal Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन पर रेलवे की बड़ी सौगात, रीवा से भोपाल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rewa Bhopal Raksha Bandhan Special Train: रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिससे रेवांचल पर भी दबाव कम होगा

Rewa Bhopal Raksha Bandhan Special Train: रेलवे ने रक्षाबंधन पर यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है क्योंकि रीवा से राजधानी भोपाल तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, यह रक्षाबंधन विशेष ट्रेन (Raksha Bandhan Special Train) रक्षाबंधन के समय ही पटरी पर दौड़ेगी, रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन (Rewanchal Express Train) पर दबाव कम करने और यात्रियों को सरल एवं सुगम सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने यह बड़ी घोषणा की है.

गौरतलब है कि रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा लेकिन इससे पहले ही रेवांचल सहित अन्य ट्रेनों की टिकट पूरी तरह से फूल हो चुकी है भारी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, आगामी 17 अगस्त को रीवा- रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक ट्रिप सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, यह गाड़ी के सतना, मैहर, कटनी मुंडवारा, दमोह, सागर स्टेशन पर हाल्ट करके गंतव्य को जाएगी.

ALSO READ: MP News: स्कूल शिक्षा विभाग का निर्देश, कक्षा 9वी में फेल हुए विद्यार्थियों के लिए लगेगी विशेष क्लास

रीवा भोपाल रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन समय सारणी

इस संबंध में सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त शनिवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करते हुए 13:20 बजे सतना, 13:50 बजे मैहर, 14.50 बजे कटनी मुंडवारा, 16.10 बजे दमोह, 17.15 बजे सागर, 18.45 बजे बीना, 19.50 बजे विदिशा से चलकर 21:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंचेगी.

Rewa Bhopal Raksha Bandhan Special Train: इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट रक्षाबंधन स्पेशल 17 अगस्त शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से 22.15 बजे प्रस्थान कर, 23.08 बजे विदिशा, अगले दिन 00.20 बजे बीना, 01.30 बजे सागर, 02.40 बजे दमोह, 04.10 बजे कटनी मुंडवारा, 05.35 बजे मैहर, 06.15 बजे सतना मार्ग से होते हुए सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के ढेरा में पुलिस चौकी के प्रस्ताव को गृह विभाग ने ठुकराया, जानिए वजह

इन स्टेशनों पर रुकेगी रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी, इस ट्रेन में एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, दो सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे, इस ट्रेन का अग्रिम आरक्षण भी रेलवे काउंटर एवं ऑनलाइन प्रारंभ हो गया है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा में चला प्रशासन का बुलडोजर, वार्ड क्रमांक 27 में गिराया गया मकान

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!