MP News: गले में रस्सी बांधकर हटाई गई पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, सीएम मोहन की नाराजगी के बाद बड़ी कार्यवाही
MP News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक पूर्वक हटाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सीएम मोहन यादव की नाराजगी में बड़ी कार्यवाही हुई है
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक पूर्वक गले में रस्सी बांधकर चैन माउंटेन मशीन की मदद से हटाया गया था,
दरअसल सड़क निर्माण कार्य के चलते कटनी नेशनल हाईवे 30 चाका बायपास में स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को विस्थापित किया जाना था, इसके लिए एनएचआइ व ठेका कंपनी श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को लापरवाही पूर्वक अपमानजनक तरीके से रस्सी बांधकर उठाया गया.
ALSO READ: थानेदार बनकर अनारकली ने ठगे 70 हजार रुपए, वर्दी जप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम मोहन की नाराजगी के बाद बड़ी कार्यवाही
वायरल वीडियो जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने इस पूरे मामले पर बेहद नाराजगी व्यक्त की इसके बाद एनएचआइ व ठेका कंपनी के 2-2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया है, और दो को नोटिस दिए गए हैं,
निलंबितों में एनएचएआइ इंजीनियर राजेश नेमा, दीपक सोनी व ठेका एजेंसी श्रीजी कंस्ट्रक्शन के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, आशीष परिहार हैं. हेमंत गौतम, आशीष करियाल को नोटिस दिया है. 80 मीटर दूर प्रतिमा स्थापित एनएच-30 पर पहले स्थापित जगह से 80 मीटर दूर प्रतिमा स्थापित की गई.
कटनी बायपास मार्ग पर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के आपत्तिजनक स्थानांतरण पर, NHAI के परियोजना निदेशक ने जिम्मेदार सीनियर इंजीनियर सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया है।बाद में सिंधिया जी की प्रतिमा सम्मान से स्थापित की गई @VistaarNews pic.twitter.com/Q3BONgP2ST
— Brajesh Rajput (@drbrajeshrajput) November 16, 2024
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में खेत उगल रहे शव, सड़क के किनारे खेत में मिली युवक की लाश
विष्णु दत्त शर्मा ने भी जताई नाराजगी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी इस वीडियो को देखने के बाद नाराजगी व्यक्त की है शर्मा ने कहा है कि यह स्वीकार्य नहीं है उन्होंने कलेक्टर दिलीप यादव से कहा, ऐसी असंवेदनशीलता स्वीकार्य नहीं की जाएगी, मूर्ति का विस्थापन सौंदर्गीकरण के साथ किया जाए.