Stock Market News: Nifty 50 के ये स्टॉक हुए धरासाई, US से लेकर भारत तक शेयर मार्केट में मची खलबली
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में आई मंदी से भारत से लेकर US तक हाहाकार मच गया. जिसमे कई बड़ी कंपनियों के शेयर भी धरासाई हो गए
Stock Market News: भारतीय शेयर मार्केट में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है जिसमे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 424 अंक से गिरकर 24303 के लेवल पर ओपन हुआ. वहीं पिछले शुक्रवार को बाजार की चाल ठीक ठाक देखने को मिली साथ ही बाजार में शुरुआत में
कमजोरी के बावजूद भी ओवर ऑल ट्रेंड बाय ऑन डिप्स बना दिखाई दे रहा था. लेकिन आज सोमवार को शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के बाद बाजार का सारा नक्शा ही बदल गया.
ALSO READ: New TVS Jupiter: Honda Activa को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द आ रही नई जुपिटर,टीजर इमेज आई सामने
खुलते ही धरासाई हो गया सेंसेक्स
Monday share market जब ओपन हुआ तो खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों बाला इंडेक्स बुरी तरह टूटकर 1200 अंक की गिरावट के साथ 79,700.77 पर ओपन हुआ. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty 50 भी 424 अंक की गिरावट के साथ ओपन हुआ.
अगर बीते हुए शुक्रवार की बात की जाए तो BSE Sensex 885.60 अंक से गिरकर 80,981.95 अंक पर बंद हुआ था और वहीं Nifty 50 की बात करें तो यह 293.20 अंक से टूटकर 24,717.70 पर बंद हुआ था. इतनी बड़ी गिरावट के बाद Nifty-50 पैक में लेवल दो स्टॉक एशियन पेंट्स और अपोलो हॉस्पिटल ही सिर्फ ग्रीन में ओपन हुए. इन दोनों के अलावा बाकी स्टॉक में काफी बड़ी गैप डाउन ओपनिंग हुई.
ALSO READ: Tata Motor Discount Offer: टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कितनी मिल रही छूट
ऑटो सेक्टर का भी बुरा हाल
सोमवार की बाजार ओपन होने के बाद ऑटो सेक्टरों में भी काफी दबाब देखने की मिल रहा है. टाटा, मारुति सुजुकी में भी 4-4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है. साथ ही टाटा स्टील, टाइटन, हिंडाल्को कंपनी Nifty 50 के टॉप लुजर्स में शामिल हैं
जानकारों का क्या कहना है
Stock Market के जानने बालों का कहना है कि हमारा ध्यान इस पूरे सफ्ताह वैश्विक बाजारों में रहेगा. उनका कहना है कि हम बाजार में लंबे समय से स्थिरता के बाद कमजोरी के कई संकेत देख रहें हैं.
One Comment