Business News

Tata Motor Discount Offer: टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कितनी मिल रही छूट

अगस्त का महीना उन लोगों के लिए बढ़िया साबित हो सकता है जो एक नई गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं.  क्योंकि टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट.आइये विस्तार से जानतें हैं.

Tata Motor Discount Offer: जो लोग एक नई गाड़ी लेने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए यह सबसे अच्छा मौका साबित हो सकता है. क्योंकि टाटा मोटर्स अपनी कुछ गाड़ियों में तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. एक नई गाड़ी लेना हर किसी का सपना होता है लेकिन अगर उन्हें सपने को सच करते समय उस गाड़ी पर थोड़ी सी छूट मिल जाती है तो यह और भी खुशी की बात होती है.

Tata Motor Discount Offer: टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कितनी मिल रही छूट

ALSO READ: New TVS Jupiter: Honda Activa को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द आ रही नई जुपिटर,टीजर इमेज आई सामने

आज हम बात करेंगे कि टाटा की किस गाड़ी में सबसे तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. ध्यान रहे कि यह ऑफर सीमित समय के लिए है. अगर आप देर करते हैं तो यह मौका आपके हाथ से कभी भी जा सकता है. आईये विस्तार से जानते हैं. टाटा मोटर्स अगस्त 2024 में अपने पूरे लाइनअप में से कई गाडियों में तगड़ा डिस्काउंट दे रही है.

Tata Motor Discount Offer: टाटा की इस गाड़ी में मिल रहा तगड़ा ऑफर, जानिए कितनी मिल रही छूट

जिसमे से सबसे कम डिस्काउंट टाटा पंच (tata punch) में दिया जा रहा है और वहीं सबसे ज्यादा की छूट टाटा सफारी में मिल रहा है. आइये जानतें हैं कि Tata Safari में कितनी छूट मिल रही है.

ALSO READ: Nissan X-Trail: Toyota Fortuner को तगड़ा टक्कर देने के लिए लांच हुई निसान एक्स-ट्रेल, जानिए कीमत और फीचर्स

Tata Safari Discount ऑफर

टाटा मोटर्स अगस्त में अपनी कई गाड़ियों में डिस्काउंट ऑफर दे रही है जिनमे से सबसे ज्यादा की छूट सफारी में दी जा रही है. Safari टाटा के लाइनअप की सबसे प्रीमियम और फीचर्स लोडेड एसयूवी है, जिसमे कई ऐसे फीचर्स मिलतें हैं जो सेगमेंट में आने बाली किसी गाड़ी में नही मिलते.

टाटा इस गाड़ी में 70,000 से लेकर 1.40 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. यह ऑफर इस एसयूवी के ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनो वैरिएंट में दिया जा रहा है. टाटा की यह गाड़ी सिर्फ डीजल इंजन विकल के साथ आती है. Safari में 1956 CC का टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 167.62bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

ALSO READ: 5 Best Phone Under 15000: अगर आपका बजट है पंद्रह हजार से कम तो ये स्मार्टफोन हो सकतें हैं अच्छे विकल्प, जानें डिटेल

Tata Harrier discount Offer

अगस्त 2024 में टाटा अपनी हैरियर में भी शानदार छूट दे रही है. डिस्काउंट ऑफर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 1.20 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. Tata Harrier में भी सफारी बाला ही 1956 CC का डीजल इंजन दिया जाता है जो 167.62bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

ALSO READ: New TVS Jupiter: Honda Activa को कड़ी टक्कर देने के लिए जल्द आ रही नई जुपिटर,टीजर इमेज आई सामने

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!