Tata Nexon Turbo CNG: देश की पहली टर्बो सीएनजी गाड़ी हुई लांच, जानें कैसे मिलेंगे फीचर्स
टाटा ने घरेलू बाजार की पहली टर्बो सीएनजी एसयूवी (Turbo CNG) को लांच कर दिया है. इस एसयूवी (Tata Nexon Turbo CNG) में फीचर्स में कुछ बदलाब किये गये हैं या नही, कितनी कीमत में लांच किया गया है, यह हम इस खबर में जानेंगे.
Tata Nexon Turbo CNG: घरेलू बाजार की पॉपुलर और बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने बाली मिड-साइज एसयूवी के टर्बो सीएनजी वैरिएंट को लांच कर दिया है. यह देश की पहली टर्बो सीएनजी एसयूवी (Turbo CNG) है. घरेलू बाजार में इस समय बड़ी एसयूवी और मिड साइज एसयूवी की काफी डिमांड है जिनमे से टाटा की नेक्सन वो गाड़ी है,
जो एक समय भारत मे सबसे ज्यादा बिकने बाली एसयूवी में से एक थी. लेकिन अब धीरे धीरे इस गाड़ी की सेल कम होने लगी क्योंकि नई जनरेशन नेक्सन को अभी तक सीएनजी में लांच नही किया गया था. लेकिन अब जो लोग नेक्सन को पसंद करतें हैं और खरीदना चाहतें थे, लेकिन उन्हें सीएनजी वैरिएंट खरीदना था, उनके लिए खुशी की खबर है.
ALSO READ: Nissan Magnite Facelift: निसान के मैग्नाइट का टीजर हुआ जारी, जानिए कैसी है डिजाइन और कब होगी लांच
क्योंकि टाटा ने इस एसयूवी को सीएनजी के साथ लांच कर दिया है. लेकिन टाटा ने इस एसयूवी के साथ ऐसा काम कर दिया है जो घरेलू बाजार में पहली बार हुआ. टाटा ने नेक्सन को टर्बो सीएनजी (Tata Nexon Turbo CNG) के साथ लांच किया है. आइये इस एसयूवी के बारे में डिटेल से जान लेतें हैं.
Tata Nexon Turbo CNG: इंजन
टाटा की नेक्सन सीएनजी में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी मोड़ के साथ 100hP की पावर और 170Nm के टॉर्क को जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह भारत की पहली सीएनजी टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आने बाली गाड़ी है.
ALSO READ: Maruti Car Discount: मारुति की इस 7 सीटर कार में मिल रहा पहली बार डिस्काउंट, जानें डिटेल
Nexon Turbo CNG: फीचर्स
टाटा की टर्बो नेक्सन सीएनजी में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पेनोरमिक सनरूफ, LED डीआरएल, वेलकम और गुडबाय फंक्शन, 10.25 इंच डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो डिमिंग IRVM,360 डिग्री कैमरा के अलावा कई सारे फीचर्स मिलतें हैं.
ALSO READ: Skoda Kylaq Launch Date: सोनेट, नेक्सन और वेन्यू को कड़ी टक्कर देने जल्द आ रही स्कोडा की यह एसयूवी
Nexon CNG Turbo: कीमत
घरेलू बाजार की पहली एसयूवी टाटा नेक्सन टर्बो सीएनजी वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 14.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है.