Tesla Cybertruck: हवाई जहाज जैसी स्पीड और गोली भी बेअसर, आइये इस पॉवरफुल ट्रक के बारे में जानतें हैं
हवाई जहाज के जैसी स्पीड बाले इस Cybertruck के बारे में आपने तो सुना ही होगा, लेकिन आज हम बताएंगे कि इस गाड़ी ने मुकाबले में किस स्पोर्टकार की हरा दिया था साथ ही इसके फीचर्स के बारे में जानेंगें.
Tesla Cybertruck: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क की कंपनी Tesla का यह साइबरट्रक काफी चर्चा का विषय बना रहता है और कई लोग इसको खरीदने का सपना भी देख रहें हैं. इस ट्रक की स्पीड जहाज के जैसी है और इस ट्रक में गोली भी बेअसर है.
अभी हालहि में कुछ महीनों पहले इस ट्रक के एक्सीडेंट का भी न्यूज़ सामने आया था जिसमे सामने बाली गाड़ी का बुरा हाल हो गया था. इस गाड़ी की पूरी बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है जिसकी वजह से ये काफी मजबूत ट्रक है. यह ट्रक बुलेट प्रूफ है जिसपे गोली भी बेअसर है. आइये इस साइबरट्रक के बारे में जानतें हैं
इस Tesla Cybertruck ने Porsche 911 को भी रेस में पीछे कर दिया
यह साइबर ट्रक काफी ज्यादा फ़ास्ट है. इस ट्रक की रेस कराई गई Porsche 911 से जिसमें इस ट्रक ने एक स्पोर्ट कार को भी पीछे कर दिया. ताज्जुब की बात तो यह है कि इस ट्रक ने रेस के समय एक कार (Porsche 911) को भी अपने पीछे टो किया था.
Tesla Cybertruck की पॉवर
इस ट्रक में 845hp की पावर मिलती है जो 2.7 सेकंड में 0-100 की स्पीड को आराम से पकड़ लेता है. और यह एक बार फूल चार्ज करने पर 548 किलोमीटर तक कि रेंज देता है.
Tesla Cybertruck की कीमत
इस ट्रक की कीमत की बात करें तो अमेरिकी मार्केट में इसकी कीमत 67 लाख से शुरू होकर 84 लाख रुपये है. यह ट्रक सिंगल, ड्यूल और ट्रिपल मोटर सेटअप के साथ आता है. इस ट्रक में रियर व्हील ड्राइव के साथ साथ आल व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है.
Tesla Cybertruck फीचर्स
इस साइबरट्रक का डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक है. इस ट्रक में काफी ज्यादा फीचर्स मिलतें है जैसे 18.5 इंच की टच स्क्रीन जिसमे सारे कंट्रोल दिए गए हैं. इस ट्रक में पीछे बाले लोगों के लिए एक और स्क्रीन दी गई है जो 9.4 इंच की है साथ ही इसमें शानदार म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है जो 15 स्पीकर के साथ आता है.