Mp News: मध्यप्रदेश में इन 10 गांवों से होकर गुजरेगा 4 लेन सड़क, जानें डिटेल
सिंहस्थ 2028 में उज्जैन में करीब 14 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. जिसके मार्ग को 4 लेन में बदलने की योजना है.

Mp News: एमपी के उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है जिसमे उज्जैन के बायपास को 4 लेन सड़क में बदलने की योजना है. जिसकी लंबाई लगभग 19.81 किलोमीटर है.

इस फोरलेन सड़क को बनाने की कुल लागत 701.86 करोड़ रुपये है. इस फोरलेन के बन जाने से इन 10 गांव को फायदा तो होगा ही साथ ही सिंहस्थ में आने बाले श्रद्धालुओं आवागमन को सरल बनाया जा सकेगा.
ALSO READ: Rewa News: सिर्फ ₹1300 में नकल की सुविधा दे रहा रीवा जिले का यह महाविद्यालय, वीडियो हुआ वायरल
इस फोरलेन मार्ग से 10 गांव होंगे प्रभावित
उज्जैन मे इस फोरलेन के बन जाने से 10 गांवों को फायदा तो होगा ही साथ ही सिंहस्थ में आने बाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी सड़क भी मिल सकेगी. जिससे उनका आवागमन बेहतर होगा. इस फोरलेन के अंतर्गत आने बाले गांव,
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में गिद्ध खोज रहा जंगल विभाग, अब तक मिले इतने गिद्ध
जीवनखेड़ी, नानाखेड़ा, मंगरौला, सांवराखेड़ी, जियापुरा, भीतरी चक, कोलूखेड़ी, कालियादेह, सुरासा, मोहनपुरा, रेहवारी, ढाबला हैं.
उज्जैन सिंहस्थ 2028 में आ सकतें हैं 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु
सिंहस्थ 2028 में स्नान करने के लिए 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसलिए इस मार्ग को चौड़ीकरण करके फोरलेन में बदलने की योजना है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा भी इस परियोजना का मुआयना किया गया और भू-अधिग्रहण
कार्य मे तेजी लाने एवं टेंडर प्रकिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान MPRDC के संभागीय प्रबंधक एसके मनवानी एवं सहायक महाप्रबंधक दीपक कुमार शर्मा मौके पर मौजूद थे और परियोजना की जानकारी दी.
2 Comments