Sidhi News: सीधी जिले में शर्मशार करने वाली तस्वीर, मृतक को नहीं मिला शव वाहन, पोटली में बांधकर बांस बल्ली के सहारे ले गए घर
मध्य प्रदेश के सीधी जिले से आई मानवता को शर्मशार करने वाली तस्वीर जिला अस्पताल में मौत के बाद मृतक को नहीं मिला शव वाहन

Sidhi News: हमेशा सुर्खियों में रहने वाला मध्य प्रदेश का सीधी जिला एक बार फिर से चर्चा में है इस बार जो तस्वीर आई हैं वह मानवता को शर्मसार करने वाली है, दरअसल सीधी जिले में एक युवक की मौत होने के बाद परिजन 3 घंटे तक अस्पताल के बाहर बैठकर शव वाहन का इंतजार करते रह गए लेकिन उन्हें शव वाहन नहीं मिला, जिसके बाद पोटली में युवक के शव को बांधकर बांस-बल्ली के सहारे 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर घर ले जाना पड़ा.
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिला अस्पताल से सामने आया है जहां मंगलवार की रात ऊंची हवेली निवासी छोटेलाल कोल उम्र 27 वर्ष की टीवी के इलाज के दौरान मौत हो गई थी, दरअसल छोटेलाल कोल काफी समय से टीवी की बीमारी से जूझ रहा था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका और मंगलवार की शाम छोटे लाल कोल की मौत हो गई.
परिवार काफी गरीब था जो प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था करने में असमर्थ था परिवार के लोग छोटे लाल की मौत के बाद लगभग तीन घंटे तक शव वाहन की व्यवस्था में लगे रह गए, लेकिन उन्हें शव वाहन नहीं मिला अंत में बदहाल व्यवस्थाओं को कोसते हुए परिवार के लोगों ने छोटेलाल कोल का शव पोटली में बांधकर बांस बल्ली के सहारे 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर घर लेकर पहुंचे.
सिर्फ वोट मांगने तक सीमित सीधी की राजनीति
सीधी जिले में चुनाव के समय चाहे विधायक हो या सांसद सभी लच्छेदार भाषण देकर जनता से बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वह सिर्फ सिंगरौली कोयला एवं सीधी रेत खदान तक ही सीमित रह जाते हैं इन नेताओं के चश्मे में ऐसा कौन सा पावर है जिसमें गरीबों का दुख नहीं दिखता और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना सीधी जिला अस्पताल में हुई है.
ALSO READ: भारत मे Tesla ने निकाली भर्ती, PM मोदी से मिलने के बाद टेस्ला का बड़ा कदम
One Comment