Mauganj News: सोशल मीडिया पर युवक ने सीएम और डिप्टी सीएम से लगाई गुहार “यहां कई हत्याएं होने वाली है प्लीज इसे रोक लीजिए”
मऊगंज जिले में एक युवक ने सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा यहां कई हत्याएं होने वाली है प्लीज इसे रोक लीजिए, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Mauganj News: मऊगंज जिले की प्रशासनिक व्यवस्था किस तरह से बदहाल है और माफिया सक्रिय है इस बात का अंदाजा आप वायरल वीडियो के माध्यम से लगा सकते हैं जो मऊगंज जिले से सामने आया है, इस वायरल वीडियो के माध्यम से एक युवक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि “यहां कई हत्याएं होने वाली है प्लीज इसे रोक लीजिए”
यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के कोन गांव निवासी एक युवक का है जो 3 महीने से रास्ता बंद होने की वजह से परेशान है, युवक ने शासन प्रशासन के पास कई बार मदद की गुहार भी लगाई लेकिन अब तक उसकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया.
ALSO READ: MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान, ‘लाडली बहनों को और लाडले भईया को भी देंगे राशि’
अधिकारियों ने नहीं सुनी फरियाद
वायरल वीडियो में दिख रहे युवक देवेंद्र मणि शुक्ला पुत्र वेदांती प्रसाद शुक्ला जो रास्ता बंद होने की शिकायत लेकर कई बार कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार के पास शिकायत लेकर आ चुका है पीड़ित ने कई बार जनसुनवाई में भी मदद की गुहार लगाई और अंत में अधिकारियों के चौखट पर नाक रगड़ते रगड़ते युवक थक गया लेकिन अधिकारियों ने फरियाद नहीं सुनी आज भी उसकी समस्याएं जस की तस बनी हुई है.
वीडियो वायरल कर सरकार को किया आगाह
युवक ने समस्या का निराकरण न होने से परेशान होकर अंत में खुद का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, युवक ने इस वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को आगाह किया है. पीड़ित देवेंद्र मणि शुक्ला का कहना है कि अगर इस समस्या का निराकरण नहीं होता है तो आज नहीं तो कल भारी जान माल की क्षति होने वाली है और यहां कई हत्याएं भी होने वाली है प्लीज इसे रोक लीजिए.
“महोदय यहां कई हत्याएं होने वाली है प्लीज इसे रोक लीजिए” सोशल मीडिया पर मऊगंज जिले के युवक ने @CMMadhyaPradesh और @rshuklabjp से लगाई गुहार#ViralVideo #mauganj #cmmp #BreakingNews #MPNews @jitupatwari @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @DM_Mauganj @rewacommissione @Mauganj_sp pic.twitter.com/Wgc4ahE5e6
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) November 10, 2024
3 महीने से घर के भीतर कैद है परिवार
युवक द्वारा वायरल किए गए वीडियो के संबंध में जब जानकारी एकत्र की गई तो पता चला कि गांव का जो सरकारी रास्ता था उसे गांव के ही सरहंगो ने 3 महीने से बंद कर रखा है जिसके कारण पूरा परिवार घर के भीतर कैद है, दो माह पूर्व तहसीलदार और पटवारी रास्ता खुलवाने गए थे जहां उनके साथ भी सरहंगों ने धक्का मुक्की किया था, तब से अधिकारी भी गांव जाने में डर रहे हैं.
ALSO READ: MP News: चलती ट्रेन में यात्री को जहरीले सांप ने काटा, बोगी में मची भगदड़
One Comment