रीवा से अलग होंगे यह जिले, मऊगंज सीधी सिगरौली के लिये नये DIG बैठाने की तैयारी, यहाँ होगा मुख्यालय
Rewa News: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का सपना होने जा रहा सरकार रीवा जिले से अलग होगा मऊगंज
Rewa News: पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह का सपना अब भाजपा सरकार पूरा करने जा रही है, कुंवर अर्जुन सिंह का सपना था कि मऊगंज को जिला बनाने के बाद रीवा से अलग कर सीधी को संभाग बनाया जाए, जिसके लिए पूर्व के समय से ही कांग्रेस सरकार में मऊगंज जिला बनाने की आवाजें तेज हुई थी, पर उनका सपना अधूरा रह गया था, ना ही मऊगंज जिला बना और ना ही सीधी संभाग उनके सपने में थोड़ा बदलाव कर अब सीधी की जगह सिंगरौली संभाग बनाने की कबायद भाजपा सरकार में चल रही है.
एमपी के रीवा जोन में दो DIG बैठाने की तैयारी पर बिचार किया जा रहा है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो नए डीआईजी का मुख्यालय सिंगरौली बनाया जायेगा. उनके कार्य क्षेत्र में मऊगंज, सीधी, सिंगरौली जिले आएंगे. आने वाले समय में सिंगरौली संभाग बनाया जा सकता है. अब रीवा डीआईजी मुख्यालय में सतना मैहर रीवा जिला आयेगा. जबकी मऊगंज सीधी सिगरौली जिले के लिये सिंगरौली में डीआईजी की पदस्थापन होगी. जिसकी तैयारी पुलिस मुख्यालय मे जोर सोर से चल रही है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मऊगंज और मैहर को एमपी का नया जिला बनाया गया था. चुनाव समाप्त होने के बाद अब इन दिनों यह विषय चर्चा में आया है. जिसके अनुसार कहा जा रहा है कि रीवा जोन में एक नए डीआईजी की पदस्थापना होगी. जिनका मुख्यालय सिंगरौली होगा उनके कार्य क्षेत्र में सिंगरौली, सीधी और मऊगंज जिला होगा. तो वही रीवा डीआईजी के कार्य क्षेत्र में रीवा, सतना और मैहर जिले की कमान होगी. माना जा रहा है कि भविष्य में सिंगरौली को संभाग बनाया जा सकता है और मऊगंज को रीवा संभाग से अलग करके 129 किलोमीटर दूर सिंगरौली संभाग में जोड़ दिया जाएगा. जबकि मऊगंज से रीवा की दूरी मात्र 65 किलोमीटर है.
e-Shram Card : घर बैठे ऑनलाइन कैसे बनाएं ई-श्रम कार्ड, क्यों है जरुरी ?