Business News

Volvo XC90: UK की सबसे ज्यादा सेफ एसयूवी, नही गई अब तक किसी यात्री की जान, भारत मे लोग नही करते पसंद

यूके की आधिकारिक दुर्घटनाओं के आंकड़ों के अनुसार Volvo XC90 में वैठे किसी भी यात्री की जान नही गई. जबकि भारत मे लोग फ़ीचर्स और लुक देखकर कार खरीदते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Volvo XC90: अगर दुनिया मे सबसे सेफ कार निर्माता कंपनी की बात करें तो वोल्वो का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. क्योंकि यह कार निर्माता फ़ीचर्स में तो ध्यान देती है लेकिन यात्री की सुरक्षा का ज्यादा ध्यान देती है. Automotive World में लिखे एक आर्टिकल के अनुसार यूके में कार से कार टकराने पर 2004 लेकर 2018 तक,

This car is considered the safest in the UK, no one has died till now
This car is considered the safest in the UK, no one has died till now

किसी भी Volvo XC90 में बैठे यात्री की जान नही गई. हालांकि इसके 2004 से पहले और 2018 के बाद का डेटा नही मिला है लेकिन पूरे 14 साल में किसी Volvo XC90 एसयूवी में बैठे किसी भी व्यक्ति की जान नही गई यह काफी अच्छी बात है.

ALSO READ: Hyundai Creta Electric के बेस मॉडल में भी मिलतें हैं जबरदस्त फ़ीचर्स, जानिए सभी डिटेल

हर व्यक्ति को पहले फ़ीचर्स पर नही बल्कि सेफ्टी पर ध्यान देना चाहिए

हर किसी के लिए एक कार लेना सपना होता है. और हर कोई यह चाहता है कि उसकी गाड़ी सबसे अलग हो, काफी फीचर्स वाली हो, और अच्छा खासा माइलेज देने वाली भी हो. लेकिन एक सबसे ज्यादा सेफ कार लेने की तरफ कम ही लोग सोचते हैं.

ALSO READ: Mahindra Scorpio N Black Edition: बिना कानों कान खबर के शोरूम पहुंची स्कार्पियो एन का ब्लैक एडिशन

आप जब भी कार लेते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फैमिली की सेफ्टी देखना चाहिए. कि आपकी गाड़ी कितनी ज्यादा सेफ है. इसके बाद ही फीचर्स और माइलेज देखना चाहिए क्योंकि परिवार की सेफ्टी सबसे ज्यादा जरूरी होती है. क्योंकि गाड़ी तो फिर से खरीदी जा सकती है…

ALSO READ: Maruti Ertiga को खरीदने वाले भी खरीद रहें हैं Toyota Rumion, जानिये इस गाड़ी में क्या है खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!