मऊगंज जिले में रास्ता रोककर तीन लोगों पर प्राण घातक हमला, अस्पताल में कराया गया भर्ती
मऊगंज जिले केमऊगंज जिले के हनुमना में तीन लोगों के ऊपर करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने सब्बल लाठी और कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया गंभीर रूप से घायलो को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
मऊगंज जिले में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा मामले जिले के हनुमना थाना क्षेत्र से आ रहे हैं, जहां आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह खुलेआम निर्भीक होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मऊगंज जिले के हनुमना में तीन लोगों के ऊपर करीब आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे लोगों ने सब्बल लाठी और कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया गंभीर रूप से घायलो को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में घायल ओम प्रकाश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम वह अपने भाभी के घर के जा रहे थे इसी दौरान हाईवे पर गोविंद तिवारी और लक्खू सहित अन्य लोग मिल गए, पहले तो उनके साथ गली गलौच की गई और देखते ही देखते लाठी डंडा सब्बल और टांगी से हमला कर दिया.
इस दौरान ओमप्रकाश उपाध्याय सहित छोटे लाल तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक बच्चे को भी मामूली चोटे आई है. पीड़ित ने बताया की आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं घटना की रिपोर्ट हनुमना थाने में दर्ज कराई गई है.
दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रीवा की संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल ओमप्रकाश ने बताया कि इस वारदात के पीछे की वजह क्या है यह तो उन्हें नहीं पता है पर गोविंद तिवारी और लक्खू सहित 4 से 5 की संख्या में मौजूद लोगों द्वारा उनके ऊपर हमला किया गया है.
One Comment