Mauganj News: मऊगंज जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, चार महिलाएं घायल हालत गंभीर
तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, चार महिलाएं घायल, दो की हालत गंभीर रीवा रेफर,पन्नी पथरिहा गाव के समीप घटी घटना

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक बार फिर से दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है, जिसमें तेज रफ़्तार ऑटो और ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें चार महिलाएं घायल हुई है, जानकारी के अनुसार यह हादसा मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नी पथरिहा गांव के बीच हुआ है.
आपको बता दें कि इन दिनों रीवा मऊगंज नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है, इसी सड़क की वजह से कुछ दिन पूर्व रमेश साकेत की दर्दनाक मौत हुई थी और आज एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है.
ALSO READ: RRB Group D Vacancy 2026: रेलवे ग्रुप डी भर्ती आवेदन प्रक्रिया स्थगित, इस दिन से कर सकते हैं अप्लाई
आपको बता दें कि मऊगंज घुरेहटा वार्ड क्रमांक 12 निवासी चार महिलाएं ऑटो में सवार होकर देवतालाब से अपने घर आ रही थी, इसी दौरान पन्नी पथरिहा के बीच सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है.
जिन्हें उपचार के लिए तत्काल सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया, जिसमें से दो महिलाओं फूलवती कोल और राजकली कोल की हालत गंभीर बनी हुई है जिसके कारण उन्हें डॉक्टरों ने रीवा के लिए रेफर कर दिया है जबकि दो महिलाओं साधना कोल और प्रभा कोल का इलाज मऊगंज से सिविल अस्पताल में ही जारी है.
ALSO READ: MP में 12000 Outsourced Employees की जा सकती है नौकरी..!, ये महीना होगा डेडलाइन






One Comment