Mauganj News: लोकसभा चुनाव के लिए नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में उतरे आप नेता उमेश त्रिपाठी और पूर्व विधायक डॉ आई एम पी वर्मा
आम आदमी पार्टी के नेता उमेश त्रिपाठी ने मऊगंज मे पत्रकार वार्ता आयोजित कर कांग्रेस को समर्थन देने की किए घोषणा
Mauganj News: रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में मऊगंज से आम आदमी पार्टी के नेता उमेश त्रिपाठी और लगातार तीन बार विधायक रह चुके डॉ आई एम पी वर्मा मैदान में उतर चुके हैं. आम आदमी पार्टी के नेता उमेश त्रिपाठी ने पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
उमेश त्रिपाठी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहती है भाजपा के पास एक ऐसी मशीन है जिसमें जाकर कोई भी भ्रष्टाचारी इंसान धुलने के बाद साफ हो जाता है. उमेश त्रिपाठी ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब बिना सबूत के मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया हो. हाल ही में संजय सिंह की जमानत हुई और ईडी, सीबीआई के पसीने छूट गए लेकिन उनके खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला.
भाजपा के पास एक ऐसी मशीन है जिसमें जाकर सभी भ्रष्टाचारियों धुलने के बाद साफ होकर निकलने हैं – उमेश त्रिपाठी आप नेता मऊगंज #aap #AamAadmiParty #mpnews #LokSabaElection2024 pic.twitter.com/2dlomrfJZX
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 12, 2024
उमेश त्रिपाठी ने कहा है कि मध्य प्रदेश से आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है इसके अलावा इंडिया गठबंधन के कोई अन्य दल भी यहां से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं इस कारण से हम अपना पूरा समर्थन कांग्रेस को देंगे और रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को जीतने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.
पत्रकार वार्ता दौरान मऊगंज विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके डॉक्टर आई एम पी वर्मा और समाजवादी नेता जयराम यादव सहित कई लोग मौजूद रहे. डॉक्टर आई एम पी वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा गौमांश की तस्करी करने वाली कंपनियों से भी चंदा ले रही है. इस बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे.
इस बार नरेंद्र मोदी नही बनेंगे प्रधानमंत्री – आई एम पी वर्मा #INDIAAlliance #BREAKING_NEWS #Elections2024 #ElectrolBond pic.twitter.com/yRnKVyBsYS
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 12, 2024