Mauganj News: मऊगंज में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, नल जल योजना की पाइप लाइन में गाड़ दिया खंभा
मऊगंज नगर में बिजली विभाग के कारनामे की वजह से पानी के लिए मचा हाहाकार, 500 घरों की पानी सप्लाई हुई बंद
Mauganj News: मऊगंज का बिजली विभाग हमेशा अपने अनोखे कारनामे के लिए ही चर्चा में रहता है और एक बार फिर से बिजली विभाग का अनोखा कारनामा मऊगंज नगर में सामने आया है, दरअसल मऊगंज नगर में फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य होना है जिसके लिए बीच सड़क से 50-50 फीट की जगह खाली कराई जा रही है.
इसी क्रम में बिजली विभाग के पोल (खम्भा) को भी शिफ्ट किया जा रहा है लेकिन बिजली विभाग के ठेकेदार के द्वारा बिजली के पोल को नल जल योजना की पाइपलाइन में ही गाड़ दिया जिससे लगभग 500 से अधिक घर प्रभावित हो रहे हैं.
ALSO READ: Rewa VS Indore: रीवा और इंदौर महिला क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
500 से अधिक घरों की पानी सप्लाई बंद
बिजली विभाग के ठेकेदार के द्वारा मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 12 और वार्ड क्रमांक 15 में ट्रैक्टर ड्रिल मशीन के माध्यम से बिजली का पोल नल जल योजना की पाइपलाइन के ऊपर ड्रिल करके गाड़ दिया गया, बिजली विभाग के इस कारनामें की वजह से दोनों वार्डो की पानी सप्लाई ठप हो गई, जिससे लगभग 500 से अधिक घर प्रभावित हो रहे हैं.
तीन जगह पाइप लाइन पर किया गया ड्रिल
बिजली विभाग के ठेकेदार पोल को शिफ्ट करने में इतने मसरूफ हो गए कि उन्हें मालूम नहीं चला की ड्रिल कहां करना है, ठेकेदार के द्वारा मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 12 में एक जगह तो वहीं वार्ड क्रमांक 15 में दो जगह नल जल योजना की पाइपलाइन में ड्रिल करके पोल गाड़ दिया गया जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया.
तीन दिनों से बाधित हुई पानी की सप्लाई
बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही इस कदर सामने आई कि ठेकेदार ने ट्रैक्टर ड्रिल मशीन के माध्यम से तीन अलग-अलग जगह में नल जल योजना की पाइपलाइन को ही ड्रिल कर दिया. जिसकी वजह से तीन दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बाधित है.
One Comment