Teacher Viral Video: क्लास रूम में दरी बिछाकर सोती रही मैडम, हाथों से हवा करते रहे स्कूल के बच्चे वीडियो हुआ वायरल
Teacher Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर वायरल हुआ वीडियो क्लासरूम में दरी बिछाकर सोती हुई दिखी मैडम, बच्चे हाथों से करते रहे हवा
Teacher Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए किसी को मालूम नहीं होता, एक ऐसा ही वीडियो सरकारी स्कूल से वायरल हो रहा है जहां एक मैडम क्लास रूम में ही दरी बिछाकर चैन की नींद ले रही हैं, मैडम को गर्मी लग रही थी जिसके कारण उन्होंने बच्चों को हाथ से ही हवा करने का आदेश दिया था. यह वायरल वीडियो अलीगढ़ की एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर @Vishuraghav9 नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो अलीगढ़ की सरकारी स्कूल का है जहां मैडम सो रही हैं और बच्चे हाथ से हवा कर रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए यूज़र ने लिखा कि “#Aligarh-जब शिक्षक ही ऐसे होंगे तो शिक्षण कैसा होगा, भयंकर गर्मी से निजात पाने को मासूमों से हवा कराती मास्टरनी साहिबा,वीडियो धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव का बताया जा रहा हैं.
#Aligarh-जब शिक्षक ही ऐसे होंगे तो शिक्षण कैसा होगा,भयंकर गर्मी से निजात पाने को मासूमों से हवा कराती मास्टरनी साहिबा,वीडियो धनीपुर ब्लॉक के गोकुलपुर गांव का बताया जा रहा हैं,@bsaaligarh @Dm_Aligarh @thisissanjubjp @BJP4UP pic.twitter.com/EO22ZBwpEe
— Vishu Raghav ( Tv journalist ) (@Vishuraghav9) July 26, 2024
ALSO READ: Harley-Davidson X440 पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, चेक करिए लेटेस्ट प्राइस
बारी-बारी से हवा कर रहे हैं बच्चे
क्लासरूम की फर्श पर दरी बिछाकर सोई हुई मैडम को गर्मी ना लगे इसके लिए छोटे-छोटे बच्चे हाथों से ही पंखा लेकर हवा कर रहे हैं क्लासरूम में ही बैठे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं कुछ लोग उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है मैडम की तबीयत खराब रही होगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर उत्तर प्रदेश भाजपा सहित अलीगढ़ कलेक्टर को भी टैग किया गया है. फिलहाल इस वीडियो में कितनी सच्चाई है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं यह जांच का विषय है.