Business Newsसरकारी योजना

JSW MG Majestor Big SUV ऑटो एक्सपो 2025 मे हुई पेश , जल्द होगी भारत मे लांच, जानें कीमत और फीचर्स 

Auto Expo 2025 की शुभारंभ हो चुका है जिसमे JSW MG ने Majestor SUV को पेश कर दिया है और जल्द ही लांच भी की जाएगी. आइये डिटेल से जानतें हैं.

JSW MG Majestor SUV: घरेलू बाजार में MG मोटर्स की तरफ से कई सारी गाड़ियों की बिक्री की जाती है और भारतीय बाजार में काफी पसंद भी किया जाता है. भारत मे शुरू हुए Auto Expo 2025 में JSW MG ने अपनी अपकमिंग SUV Majestor को,

JSW MG Majestor Big SUV ऑटो एक्सपो 2025 मे हुई पेश , जल्द होगी भारत मे लांच, जानें कीमत और फीचर्स 

पेश कर दिया है और इस एसयूवी को जल्द लांच भी किया जा सकता है. आइये डिटेल से इस एसयूवी के लांच डेट, फ़ीचर्स और किन गाड़ियों से होगा मुकाबला. आइये जानतें हैं.

JSW MG Majestor SUV फ़ीचर्स

कंपनीं की यह एक प्रीमियम एसयूवी होगी जिसमें आपको कनेक्टेड टेल लाइट्स, पेनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट आर्मरेस्ट, ABS, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइट्स, मेमोरी सीट्स, प्रीमियम इंटीरियर के अलावा कई सारे फ़ीचर्स ऑफर किये जायेंगे.

JSW MG Majestor Big SUV ऑटो एक्सपो 2025 मे हुई पेश , जल्द होगी भारत मे लांच, जानें कीमत और फीचर्स 

ALSO READ: Powerful Hyundai Creta EV Launched: 473 किलोमीट रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स

JSW MG Majestor SUV का इस गाड़ी से होगा मुकाबला

JSW MG Majestor एक बड़ी एसयूवी है जो Toyota Fortuner के सेगमेंट में आएगी. अगर Ford Everest लांच हो जाती है तो इस गाड़ी का मुकाबला इन्ही दोनो गाड़ियों से होगा.

ALSO READ: Tata Sierra: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई टाटा सिएरा, तगड़ी लुक और तगडे फ़ीचर्स से है लैस

JSW MG Majestor SUV लांच डेट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो MG Majestor को कुछ ही महीनों में लांच किया जा सकता है.

JSW MG Majestor Big SUV ऑटो एक्सपो 2025 मे हुई पेश , जल्द होगी भारत मे लांच, जानें कीमत और फीचर्स 

ALSO READ: Maruti Grand Vitara Sigma: ग्रैंड विटारा के Affordable वेरिएंट को मात्र 2 लाख देकर लाएं घर, जानें Finance Plan

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!