JSW MG Majestor Big SUV ऑटो एक्सपो 2025 मे हुई पेश , जल्द होगी भारत मे लांच, जानें कीमत और फीचर्स
Auto Expo 2025 की शुभारंभ हो चुका है जिसमे JSW MG ने Majestor SUV को पेश कर दिया है और जल्द ही लांच भी की जाएगी. आइये डिटेल से जानतें हैं.
JSW MG Majestor SUV: घरेलू बाजार में MG मोटर्स की तरफ से कई सारी गाड़ियों की बिक्री की जाती है और भारतीय बाजार में काफी पसंद भी किया जाता है. भारत मे शुरू हुए Auto Expo 2025 में JSW MG ने अपनी अपकमिंग SUV Majestor को,
पेश कर दिया है और इस एसयूवी को जल्द लांच भी किया जा सकता है. आइये डिटेल से इस एसयूवी के लांच डेट, फ़ीचर्स और किन गाड़ियों से होगा मुकाबला. आइये जानतें हैं.
JSW MG Majestor SUV फ़ीचर्स
कंपनीं की यह एक प्रीमियम एसयूवी होगी जिसमें आपको कनेक्टेड टेल लाइट्स, पेनोरमिक सनरूफ, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट आर्मरेस्ट, ABS, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइट्स, मेमोरी सीट्स, प्रीमियम इंटीरियर के अलावा कई सारे फ़ीचर्स ऑफर किये जायेंगे.
ALSO READ: Powerful Hyundai Creta EV Launched: 473 किलोमीट रेंज के साथ मिल रहे तगडे फ़ीचर्स
JSW MG Majestor SUV का इस गाड़ी से होगा मुकाबला
JSW MG Majestor एक बड़ी एसयूवी है जो Toyota Fortuner के सेगमेंट में आएगी. अगर Ford Everest लांच हो जाती है तो इस गाड़ी का मुकाबला इन्ही दोनो गाड़ियों से होगा.
Toyota Fortuner is getting a new rival soon, MG Majestor🔥
MG is calling it India’s 1st D+ SUV. @MGMotorIn #AutoExpo2025 pic.twitter.com/X9ZwAqHMxs
— Hardwire (@Hardwire_news) January 18, 2025
ALSO READ: Tata Sierra: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई टाटा सिएरा, तगड़ी लुक और तगडे फ़ीचर्स से है लैस
JSW MG Majestor SUV लांच डेट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो MG Majestor को कुछ ही महीनों में लांच किया जा सकता है.
One Comment