Upcoming SUVs In India: भारत में जल्द आ रहीं ये तीन एसयूवी, टाटा से लेकर महिंद्रा और हुंडई की गाड़ियां हैं शामिल, जानिए डिटेल्स
भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में जल्द तीन एसयूवी गाड़ियां एंट्री मारने बाली हैं जिसमे टाटा, महिंद्रा और हुंडई की गाड़ियां शामिल हैं. - Upcoming SUVs In India

Upcoming SUVs In India: भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. एसयूवी गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए हर कंपनी एसयूवी गाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रहीं हैं और जल्द भारत की ऑटोमोबाइल बाजार की तीन बड़ी कंपनियां अपनी एक-एक गाड़ियों को लांच करने बाली हैं.
इन तीन गाडियों में 2 गाड़ियां ऐसी हैं जिनका लॉन्च 2 महीने के अंदर ही हो सकता है और तीसरी गाड़ी का लॉन्च इसी साल के फेस्टिव सीजन में होने की उम्मीद है. आईए इन तीनों गाड़ी के बारे में डिटल्स से जान लेतें हैं साथ ही इन गाड़ियों का लॉन्च कब होगा और किस कीमत में यह गाड़ियां भारत में एंट्री करेंगी, यह जान लेतें हैं.
ALSO READ: Car sales tips: कार कंपनियों के लिए यह 5 टिप्स ऐसे हैं जिन्हें अगर फॉलो कर लिया जाए तो भारत में हो सकती हैं सफल
Mahindra 5 Door Thar
महिंद्रा की 5 डोर थार का इंतजार लोगों को काफी दिनों से है. इस गाड़ी की टेस्टिंग भी लगभग समाप्त हो चुकी है और जल्द अगस्त के महीने में इस गाड़ी को लांच किया जा सकता है. महिंद्रा 5 डोर थार में फीचर्स की कोई कमी नहीं रहेगी क्योंकि इस गाड़ी में कंफर्ट के सभी फीचर्स मिलेंगे.
Mahindra 5 Door Thar की कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की कीमत लगभग 16 लाख रुपये से शुरू होकर 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है.
Tata Curvv
टाटा की इस कुपे एसयूबी को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और उम्मीद है की टाटा इस एसयूवी को अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकता है. इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक बड़ा टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा,
ALSO READ: Top 5 selling car June 2024: जून के महीने में इन गाड़ियों ने भारतीय बाजार में मचाई धूम, देखिए लिस्ट
साथ ही इस कूपे एसयूबी मे पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है. Curvv पहले इलेक्ट्रिक के साथ लांच की जाएगी और उसके 5 से 6 महीने के बाद डीजल और पेट्रोल के साथ लांच की जा सकती है. कीमत की बात करें तो Tata Curvv के Ice वैरिएंट की कीमत लगभग 12 से 24 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक हो सकती है. और इसके इलेक्ट्रिक वैरिएंट की कीमत 18 लाख से 20 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.
Hyundai Alcazar Facelift

इस साल के फेस्टिव सीजन में हुंडई भी अपनी Alcazar का facelift लांच कर सकता है. भारत की सड़कों में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. Hyundai Alcazar price की बात करें तो 17 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होकर इसकी कीमत 22 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जा सकती है. हुंडई अल्काज़र का डिजाइन इस बार क्रेटा से अलग देखने को मिल सकता है.
2 Comments