Latest Newsनौकरी

UPSC ने पाया दोषी IAS Puja Khedkar की सेवा समाप्त, अब नहीं दे पाएंगी कोई भी परीक्षा

पहचान बदलकर तय सीमा से अधिक परीक्षा देने के मामले में UPSC ने पूजा खेड़कर को पाया दोषी, अब किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे IAS Puja Khedkar

IAS Puja Khedkar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विवादों में फंसी प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी पूजा खेडकर का चयन रद्द कर दिया है, उनके भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी गई है, यूपीएससी ने खेडकर को पहचान बदलकर तय सीमा से अधिक बार परीक्षा देने का दोषी पाया है.

UPSC ने एक बयान में कहा है कि खेडकर को सिविल सेवा परीक्षा के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया, उन्होंने फर्जी पहचान दिखाकर परीक्षा नियमों में दी गई स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास किए. सिविल सेवा परीक्षा-2022 (सीएसई-2022) की अनुशंसित उम्मीदवार पूजा मनौरमा दिलीप खेडकर को धोखाधड़ी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उन्हें 25 जुलाई तक नोटिस का जवाब देना था, लेकिन उन्होंने चार अगस्त तक का समय मांगा. यूपीएससी ने उन्हें 30 जुलाई तक का समय दिया और स्पष्ट किया कि यह अंतिम अवसर है, वह निर्धारित समय के भीतर स्पष्टीकरण देने में विफल रही.

ALSO READ: MP Board Supplementary Exam Result 2024: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

15,000 से अधिक के डेटा की जांच

आयोग ने कहा कि पूजा प्रकरण के मद्देनजर 2009 और 2023 के बीच आइएएस स्क्रीनिंग प्रक्रिया को मंजूरी देने वाले 15,000 से अधिक उम्मीदवारों के डेटा की जांच की गई. पूजा खेडकर के मामले को छोड़कर किसी अन्य अभ्यर्थी को तय नियमों के तहत अनुमति से अधिक संख्या में प्रयासों का लाभ उठाते हुए नहीं पाया गया. खेडकर ने अपने नाम के साथ माता-पिता का नाम भी बदल दिया था। इस कारण नियमों से अधिक बार परीक्षा देने का खुलासा नहीं हो सका। आयोग ने कहा कि इस मामले में मानक संचालन प्रक्रिया को और मजबूत किया जाएगा.

ALSO READ: MP Guest Teacher Vacancy 2024: अतिथि शिक्षकों के खाली पड़े पद पर भर्ती का सुनहरा अवसर, अंग्रेजी विज्ञान एवं गणित के पद पर निकली भर्ती

यह है पूरा विवाद

IAS Puja Khedkar की पुणे में ट्रेनिंग चल रही थी पूजा खेड़कर पर आरोप लगे की उन्होंने उन सुविधाओं की मांग की  जिनकी वह हकदार नहीं थी. एक वरिष्ठ अधिकारी के चैबर पर कब्जा करने की शिकायत भी सामने आई, निजी ऑडी कार पर उन्होंने लाल बत्ती और महाराष्ट्र सरकार की प्लेट लगवाई. पुणे के कलक्टर सुहास दिवासे की शिकायत के बाद पूजा का ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया, जांच में पता चला कि उन्होंने यूपीएससी में सिलेक्शन पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया इसके बाद कई और खुलासे हुए.

ALSO READ: IAS Pooja Khedkar: अपनी लाखों की ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर मुश्किल में पड़ीं आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!