Madhya Pradesh

MP की ऋतु यादव का UPSC में चयन लेकिन 3 दिन तक जश्न मनाती रही राजस्थान की Ritu Yadav

UPSC Results 2023 Confusion: यूपीएससी में सिलेक्शन होने की खुशी में तीन दिनों तक मनाया जश्न, बाद में पता चली सच्चाई तो पैरों तले खिसक गई जमीन

UPSC 2023 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है जिसमें सिलेक्ट होने वाले विद्यार्थियों ने जमकर जश्न मनाया जश्न मनाना भी जायज है क्योंकि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है. लेकिन राजस्थान के अजमेर की रहने वाली ऋतु यादव का जश्न पल भर में मातम में बदल गया क्योंकि तीन दिन बाद उन्हें पता चला कि यूपीएससी 2023 में उनका नहीं बल्कि किसी और का सिलेक्शन हुआ है.

यह पूरी गड़बड़ी UPSC CSE RESULT 2023 में सामने आई है दरअसल यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने का दावा करते हुए राजस्थान के अजमेर की महिला प्रोफेसर ने घर में तीन दिनों तक जश्न मनाया. खूब मिठाइयां बांटी लेकिन बाद में पता चला कि जश्न उनके घर नहीं बल्कि राजस्थान से 500 किलोमीटर की दूरी पर रहने वाली दूसरी ऋतु यादव के घर मनाया जाना है.

ALSO READ: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, MPPGCL में निकली बम्पर भर्ती, जानिए सैलरी

दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC CSE RESULT 2023) में 470वी  रैंक हासिल करने वाली कैंडिडेट के नाम में बड़ी गलतफहमी हुई है. क्योंकि राजस्थान के किशनगढ़ में रहने वाली Ritu Yadav जो की एक प्रोफेसर है. परिणाम जारी होने के बाद ऋतु यादव को इस रैंक में पास होने वाली कैंडिडेट माना जा रहा था लेकिन हकीकत कुछ और थी. तीन दिन बाद सामने आया कि राजस्थान नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में रहने वाली दूसरी ऋतु यादव का यूपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है और उनकी 470वी रैंक आई है.

ALSO READ: भीषण गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी

इस वजह से हुई गलतफहमी

राजस्थान और मध्य प्रदेश में रहने वाली दोनो ऋतु यादव को इस वजह से गलतफहमी हुई क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद आगे पिता का नाम मौजूद नहीं था. जिसके कारण राजस्थान की ऋतु यादव ने मान लिया कि उनका यूपीएससी क्रेक हो गया है.

ALSO READ: कल जारी होगा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, rskmp.in पर देखें परिणाम

तीन दिनों तक घर में मनाया जश्न

राजस्थान के अजमेर में रहने वाली Ritu Yadav ने यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने और 470वी  रैंक हासिल करने की खुशी में तीन दिनों तक जश्न मनाया, पूरे परिवार में खुशी का माहौल था रिश्तेदार भी आ रहे थे और खूब बधाइयां भी दे रहे थे. लेकिन तीन दिन बाद पता चला कि उनका नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की ऋतु यादव का यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है.

अजमेर किशनगढ़ निवासी ऋतु यादव एक गर्ल्स कॉलेज में हिंदी की प्रोफेसर है पहले भी वह कई परीक्षाओं में सफलता हासिल कर चुकी हैं. वर्ष 2021 में इनका सिलेक्शन आरएसएस में हुआ है और जल्द ही वह एसडीएम के पद पर भी ज्वाइन करने वाली है. इस पूरे मामले के बाद Ritu Yadav के परिवार वालों ने कहा है कि ऋतु आगे की पढ़ाई करती रहेगी वह एक न एक दिन जरूर IAS अधिकारी बनेंगी.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!