Madhya Pradesh

MP Weather Today: भीषण गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को मिलने वाली है राहत मौसम विभाग ने एमपी के 28 से अधिक जिलों में जारी की बारिश की चेतावनी

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर दिया गया है, मध्य प्रदेश के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग ने एमपी के 28 से अधिक जिलों में बारिश आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है. मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपना कहर दिख रही है. जहां रात में तापमान गिरता है तो वहीं दिन में पारा 42 डिग्री तक पहुंच रहा है.
भीषण गर्मी के चलते दोपहर के वक्त लोगों ने घर से निकलना भी काम कर दिया है. इसी बीच मौसम विभाग के द्वारा बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. जिसके कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि एमपी के 28 से अधिक जिलों में बारिश और आंधी तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक बैतूल खरगोन और बड़वानी जिले में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि हो सकती है.

इसके अलावा राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रतलाम, आगरमालवा, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, अशोकनगर, रीवा, सतना, सीधी, मऊगंज, सागर, छतरपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

ALSO READ: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, MPPGCL में निकली बम्पर भर्ती, जानिए सैलरी

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!