Business News

Used Bike in Delhi: दिल्ली में यहां मिलती है सेकंड हैंड बाइकों का शानदार कलेक्शन

अगर आप बाइक्स के शौकीन हैं और सेकंड हैंड बाइक खरीदना चाहतें हैं तो दिल्ली में यहां मिलती है पुरानी बाइकों (Used Bike in Delhi) का शानदार कलेक्शन. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Used Bike in Delhi: भारत में आज भी बाइकों का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. आज लगभग हर घर में एक मोटरसाइकिल तो आपको आसानी से दिख जाएगी. उसकी सबसे बड़ी वजह यह है शहरों के बढ़ते ट्रैफिक और गांव की पतली और खराब सड़के. जिसकी वजह से लोग बाइक से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. भारत मे कई जगह आज भी ऐसी हैं जहां कार कभी जा ही नहीं सकती.

घरेलू बाजार का दो पहिया मार्केट दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. भारत में आज सबसे ज्यादा लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम सेकंड हैंड बाइक मार्केट (Used Bike in delhi) के बारे में बात करेंगें. अगर आप दिल्ली से एक सेकंड हैंड बाइक लेना चाहतें हैं तो नीचे दी गई लिस्ट में इन डीलरशिप के पास कई बाइकों का कलेक्शन मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Used Cars In Delhi: दिल्ली में इन जगहों पर मिलती हैं बढ़िया कंडीशन की सेकंड हैंड कार, जानिए डीटेल

दिल्ली के सेकंड हैंड बाइक डीलरशिप (Used Bike in Delhi)

Citizen Motors Lajpat Nagar: अगर आप बाइक के शौकीन है और आप पुरानी और नई कंडीशन की बाइक लेना चाहतें हैं तो दिल्ली के इस में आपको शानदार सेकंड हैंड (Used Two-wheeler) बाइक का कलेक्शन मिल जाएगा. इस डीलरशिप में आपको बाइकों के कई कलेक्शन देखने को मिलेगें जिसमे से केटीएम, रॉयल एनफील्ड, कावासाकी, यामाहा की बाइकें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  New TVS Apache RR310: सितंबर में आने बाली है अपाचे का अपडेटेड वर्जन, मिलेगा यह नया फीचर्स, जानिए डिटेल

Bhumi Motors Delhi: दिल्ली का यह डीलरशिप Radha Swami Satsang Bhawan, Ashok Nagar, New Delhi, Delhi 110018 के पास स्थित है जहां आपको कम रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक की बाइक देखने को मिलेगी. इस डीलरशिप की खास बात यह है कि इनके पास हमेशा 100 से 200 बाइकों का स्टॉक रहता है. ज्यादा स्टॉक होने का फायदा यह है कि उसमें आपके लिए कोई न कोई सेकंड हैंड ( Used Bikes) मिल ही जाएगी.

यह भी पढ़ें: Hero Xtreme 160R 2V: हीरो ने कमाल की दिखने बाली इस बाइक को किया लांच, जानिए क्या मिलतें हैं फीचर्स

नोट: दिल्ली में सेकंड हैंड ( Used Bike in Delhi) बाइक का काफी बड़ा मार्केट है. आप अगर दिल्ली बाइक लेने जा रहें हैं तो अपने लिए अच्छी बाइक का चयन खुद ही करें. हम किसी डीलरशिप का प्रमोशन नही कर रहें हैं. सबसे अच्छा तरीका तो यह रहेगा कि आप अपने साथ किसी बाइक के जानकार को जरूर ले जायें.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!