Mauganj News: आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया प्रशिक्षित, आदिवासियों के उत्थान के लिए बनेगी कार्य योजना
हनुमना विकासखंड के जड़कुड़ ग्राम पंचायत में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीणों को किया गया प्रशिक्षित,आदिवासियों के उत्थान के लिए बनेगी कार्य योजना

Mauganj News: हनुमना विकासखंड के दूरस्थ आदिवासी अंचल में स्थित ग्राम पंचायत जड़कुड़ मे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्रामीणों को प्रशिक्षित किया गया, जहां आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य योजना बनेगी.
सर्वेश सिंह गहरवार महिला बाल विकास एवं संजीव कुमार तिवारी लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग द्वारा प्रशिक्षण दौरान बताया गया कि पहले आदिवासियों के उत्थान के लिए दिल्ली से कार्य योजना बनाई जाती थी जिससे जड़कुड़ के आदिवासियों को योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पाता था. अब जड़कुड़ पंचायत के आदिवासियों के उत्थान के लिए जड़कुड गाव में ही बैठकर कार्य योजना बनाई जाएगी और यह कार्य योजना सरकार को भेजी जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: ग्राम पंचायत पिपराही में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत इन्हें किया गया प्रशिक्षित..!
पंचायत में आदि केंद्र भी खोले जाएंगे जहा, सर्वेश सिंह गहरबार ने बताया की केंद्र सरकार की निर्देशन पर आदि कर्म योगी अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत आदिवासियों को विकास की धारा से जोड़कर उनका उत्थान करना है. इस दौरान शुभम कुमार त्रिपाठी वन विभाग माया सोनी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग एवं रामजी गुप्ता शिक्षा विभाग वा समाजसेवी तरुणेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ-साथ गांव के चयनित ग्रामीण मौजूद रहे.
One Comment