Breaking News: Vodafone Idea Share में अचानक आया 10% का उछाल, जानिए क्या है अपर सर्किट की वजह
Vodafone Idea Share Price News Hindi: वोडाफोन आइडिया के शेयर (VI Share) में अचानक आया 10% का उछाल, एडजेस्ट ग्रॉस रेवेन्यू माफ करने की खबर के बाद लगा अपर सर्किट
Vodafone Idea Share: भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया इसके शेयर की कीमत काफी दिनों से स्थिर बनी हुई थी लेकिन अचानक से VI Share Price में उछाल देखने को मिला है, 10% का उछाल आने के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयर (Vodafone Idea Share) की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो चुकी है.
वोडाफोन आइडिया के शेर 20 जनवरी को 10% बड़े हैं इसके बाद यह है 10.3 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच चुका है वोडाफोन आइडिया के शेयर में 10% की उछाल आने की सबसे बड़ी वजह इस रिपोर्ट को माना जा रहा है जिसमें कहा गया है कि सरकार के द्वारा टेलीकॉम कंपनियों के एडजेस्ट ग्रॉस रेवेन्यू की बकाया को माफ करने पर विचार किया जा रहा है.
ALSO READ: MP Weather News: इन शहरों में छाया रहेगा कोहरा, इस हफ्ते शीत लहर से मिलेगी निजात, जानिए आज का मौसम
इस वजह से लगा अपर सर्किट
मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि सरकार के द्वारा टेलीकॉम कंपनियों पर जो एडजेस्ट ग्रॉस रेवेन्यू बकाया है उसे ब्याज का 50% एवं पेनल्टी वह ब्याज पर 100% की माफी पर विचार बनाया जा रहा है वर्ष 2019 में वोडाफोन आइडिया एवं एयरटेल को लेकर खबर आई थी जिसमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कंपनियों पर यह AGR लगाया गया है.
#vodaidea is up due to expected positive decision in budget session. Any disappointment could lead the vodafone idea share price to fall till its support, while positive news can atleast help it till weekly resistance zone of 14 odd.#learn_at_stoxsense #Learntradingwithsudhir… pic.twitter.com/LIwBVcYUaz
— stoxsense (@stoxsense) January 20, 2025
Vodafone Idea Share Price News Hindi
वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस पर 10% का उछाल आने के बाद एक बार फिर से खरीदारों की भीड़ जमा होने लगी है बी VI Share Price में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हलचल देखने को मिल रही है 14 जनवरी को इसकी कीमत में 30% तक का उछाल देखा गया था और फिलहाल अभी यह फिर से उछाल पर है.
ALSO READ: New BMW S1000RR हुई Auto Expo 2025 में लांच, जानिये क्या मिल रहा खास और कितनी है कीमत