लबसना क्या है, LBSNAA का क्या मतलब होता है?
ऐसे ही IAS अधिकारी तैयार नही हो जातें.आइये आज आईएएस अधिकारी की ट्रेनिंग और आईएएस तैयार करने वाले LBSNAA इंस्टीट्यूट के बारे में जानतें हैं.
LBSNAA: यह तो आप जानते ही हैं की रिजल्ट जारी होने के बाद UPSC Candidates को आयोग द्वारा प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. इन कैडरस को ऑफिसर बनने तक बहुत ही स्ट्रिक्ट ट्रेनिंग से गुजरना होता है. ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद आईएएस कैडरस को दिल्ली के JNU (जवाहर लाल नेहरू, विश्वविद्यालय) के द्वारा MA (Public Management) के सम्मान से सम्मानित किया जाता है जिसके बाद भारतीय प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने पदों का असाइनमेंट्स ग्रहण करते हैं.
IAS अधिकारी को परीक्षा पास करने के बाद प्रशिक्षण हेतु LBSNAA आना होता है.
LBSNAA में आने के बाद पहले तो IAS कैडर की फाउंडेशन प्रशिक्षण कराई जाती है. इसके बाद Foundation Training पूर्ण होने के बाद कैंडिडेट को Professional Training प्रदान की जाती है. इस ट्रेनिंग के दौरान कैडर को एजुकेशन, हेल्थ, इंडस्ट्री,एनर्जी, एग्रीकल्चर, रुलर डेवेलपमेंट, अर्बन डेवलेपमेंट,पंचायती राज,सोशल सेक्टर, कानून-व्यवस्था, महिला एवं बाल विकास, ट्राइबल डेवेलपमेंट जैसे आदि विषयों की जानकारी दी जाती है.
LBSNAA की फुल फॉर्म
आइये अब LBSNAA का फुल फॉर्म जानतें हैं. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी LBSNAA (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) का फूल फार्म है.
LBSNAA क्या है?
उत्तराखंड के मसूरी में स्थित LBSNAA इंस्टीट्यूट एक सार्वजनिक नीति और सार्वजनिक प्रशासन पर एक सिविल सेवा प्रशिक्षण इंस्टिट्यूट है. जिसका उद्देध्य आईएएस कैडर के सरकारी कर्मचारियों को पढ़ाना और ग्रुप-ए सेंट्रल सिविल सर्विसेज फाउंडेशन कोर्स प्रदान करना है.
LBSNAA का उद्देश्य
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी उद्देश्य (LABSNAA) उच्चतर सिविल सेवाओं के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए समर्पित, भारत का अग्रणी इंस्टिट्यूट है. इसके मुख्य दायित्व हैं- अखिल भारतीय सेवाओं तथा केंद्रीय सेवाओं (समूह ‘क’) के सदस्यों को एक संयुक्त आधारिक पाठ्यक्रम के जरिए प्रवेशकालीन ट्रेनिंग प्रदान करना, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए प्रवेशकालीन तथा प्रवेशोपरांत प्रशिक्षण तथा मिड कैरिअर प्रशिक्षण प्रदान करना, भा. प्र. सेवा तथा अन्य सेवाओं के लिए अन्य सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना.
LBSNAA अकादमी में सुविधाएं
अपने प्रशिक्षण मिशन का समर्थन करने के लिए, अकादमी के पास सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है जिसमें विशाल और अच्छी तरह से सुसज्जित व्याख्यान कक्ष, सम्मेलन कक्ष, सभागार, पुस्तकालय, मेस, छात्रावास, खेल परिसर, औषधालय, रिप्रोग्राफिक इकाई, बैंक, डाकघर, ईपीएबीएक्स शामिल हैं. कंप्यूटर लैब और वाई-फाई परिसर.
- शिक्षण सुविधाएँ
- सूचान प्रौद्योगिकी सेवाएं
- पुस्तकालय
- ऑफिसर्स मेस
- आवास
- मेडिकल केंद्र
- खेल संकुल
अकादमी आईएएस के सदस्यों के लिए सेवाकालीन और मध्य-कैरियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमसीटीपी) और राज्य सिविल सेवा से आईएएस में पदोन्नत अधिकारियों के लिए प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करती है. इसके अलावा, नीति और शासन-संबंधी टॉपिक्स पर समय-समय पर कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं.
अकादमी को अब, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) के नाम से जाना जाता है. इसके बाद एक्सपेंस हुआ और पिछले कुछ वर्षों में कई नई बिल्डिंग्स का निर्माण किया गया और अन्य का अधिग्रहण किया गया.