Latest News

MP BJP New President: बीडी शर्मा का कार्यकाल समाप्त, जानिए कौन बनेगा एमपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष…?

मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BD Sharma) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और हाई कमान ने एमपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष का नाम (MP BJP New President) भी फाइनल कर लिया है चलिए जानते हैं इस सूची में किन संभावित नेताओं का नाम है

MP BJP New President: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BD Sharma) का कार्यकाल समाप्त हो चुका है इसके बाद पूरे प्रदेश भर में जोरो-सोरों से यह चर्चा हो रही है कि अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा, लेकिन भाजपा हाई कमान ने मध्य प्रदेश के अगले प्रदेश अध्यक्ष का नाम डायरी में नोट कर लिया है चलिए जानते हैं आखिर बीडी शर्मा (BD Sharma) के बाद कौन हो सकता है मध्य प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष…..

विष्णु दत्त शर्मा उर्फ बीडी शर्मा जो मध्य प्रदेश के फायर ब्रांड ब्राह्मण भाजपा नेता माने जाते हैं वीडी शर्मा ने वर्ष 2013 में भाजपा की सदस्यता ली थी और फिर 2019 की लोकसभा चुनाव में पहली बार खजुराहो लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने और बाद में 15 फरवरी 2020 को उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मध्य प्रदेश भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया.

बीडी शर्मा (BD Sharma) का कार्यकाल अब लगभग समाप्त हो चुका है जिसका संकेत भी अब पार्टी के नेताओं द्वारा मिलना शुरू हो गया है, भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा इस पर हाई कमान ने मंथन भी कर लिया है और अब भाजपा ही नहीं बल्कि कांग्रेस भी मध्य प्रदेश में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष (MP BJP New President) के नाम का पूर्वानुमान लगा रही है. ऐसे में 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाएगी.

ALSO READ: MP News: अब सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी नजर रखेगी पुलिस, हर थाने में खुलेगा साइबर डेस्क

सिंधिया पीड़ित नेता भी बन सकता है प्रदेश अध्यक्ष

जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं तब से भाजपा के मूल कार्यकर्ता नाराज है क्योंकि कांग्रेस से आए नेताओं ने बड़े पदों पर कब्जा कर लिया है, और भाजपा में इसी वजह से अंतः कलह की स्थिति निर्मित हो चुकी है, जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी हाई कमान किसी सिंधिया से पीड़ित नेता को भी नया प्रदेश अध्यक्ष (MP BJP New President) बना सकती है.

प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दौड़ रही लाडली बहने

तो वही प्रदेश अध्यक्ष की रेस में लाडली बहने भी दौड़ रही है मध्य प्रदेश में इस बार की सरकार लाडली बहनो की सरकार है, सरकार ने बहनो के लिए और बहनो ने सरकार के लिए काफी कुछ किया है ऐसे में दोनों के रिश्तों को मजबूत करने के लिए पार्टी हाई कमान किसी लाडली बहना को भी प्रदेश अध्यक्ष बनाकर नया संदेश दे सकती है

वैसे मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी में लाडली बहनों की कोई कमी नहीं है लाडली बहने योग्य भी है और सक्षम भी हैं, कुछ नाम तो ऐसे भी हैं जिनको जिम्मेदारी देने पर अध्यक्ष पति वाली परेशानी भी नहीं होगी….

एमपी में पुराना फॉर्मूला भी अपना सकती है बीजेपी

मध्य प्रदेश में सांसदों को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की पुरानी परंपरा है साल 1994 में डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडे से लेकर 2020 में बीडी शर्मा तक सब के सब सांसद चेहरे हैं और संसद को प्रदेश अध्यक्ष बनाने का एक फायदा यह भी होता है कि प्रदेश का संगठन केंद्र शासित बन जाता है, अटकलें ऐसी भी है कि बीजेपी दोबारा से यह फार्मूला मध्य प्रदेश में आजमा सकती है.

ALSO READ: Rewa Lalitpur Singrauli Rail Line: रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को लेकर बड़ी खबर, कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक

रेस में सबसे आगे Narottam Mishra

अगर बात करें प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदारों की तो इसमें से सबसे पहला नाम दतिया विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का नाम सबसे ऊपर है, कहते हैं कि नरोत्तम मिश्रा की दिल्ली में भी अच्छी पकड़ है पर परेशानी सिर्फ एक है कि भाजपा के मूल कार्यकर्ता उन्हें पसंद नहीं करते क्योंकि नरोत्तम मिश्रा ने ही कांग्रेस का सारा कचरा भाजपा में लाकर डंप किया है,

नरोत्तम मिश्रा अपने राजनीतिक दलों पेज की वजह से चाणक्य दिमाग वाले नेता के नाम से भी जाने जाते हैं, राजनीतिक जानकारों के अनुसार मोहन यादव और नरोत्तम मिश्रा के प्रतिबंध फायर ब्रांड ब्राह्मण नेता उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला भी खुद नहीं चाहते कि नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे..

आदिवासी चेहरों को भी मिल सकता है मौका

अगर आदिवासी चेहरे की बात करें तो औपचारिकता के लिए सबसे ऊपर नाम फगन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का भी सुनने को मिल रहा है, जो भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ आदिवासी नेता भी हैं और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं वहीं दूसरे आदिवासी नेता सुमेर सिंह सोलंकी का भी नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिया जा रहा है,

सुमेर सिंह सोलंकी वर्तमान में राज्यसभा के सदस्य भी हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सबसे नजदीकी भी बताए जाते हैं, इस लिस्ट में अनुसूचित जाति के कोटे से लाल सिंह आर्य और महेंद्र सिंह सोलंकी का नाम भी सुनने को मिल रहा है प्रदेश अध्यक्ष के नाम के बीच कुछ ऐसे भाजपा नेता भी शामिल हैं जो पत्रकारों को पैसा खिलाकर अपने नाम के भी घोड़े प्रदेश अध्यक्ष की रेस में दौड़ा रहे हैं.

ALSO READ: MP Breaking पटवारी और RI को लेकर जारी हुआ बड़ा आदेश, आयुक्त के पत्र से मची खलबली

जातिगत बैलेंस बनाने में लगी भाजपा

हर कदम फूंक कर रखने वाली बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान भी रखा है, ओबीसी वर्ग से सीएम बनाया तो डिप्टी सीएम आदिवासी और सामान्य वर्ग का दिया, मध्य प्रदेश की कैबिनेट में आदिवासी नेताओं का खास ख्याल रखा गया है इसके बाद अब ऐसा लग रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी सामान्य वर्ग के नेता को मिल सकती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!