Tesla को टक्कर देने Xiaomi ने लांच की शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगिल चार्ज पर मिलेगी 810km की रेंज
Tesla कड़ी टक्कर देने बाजार में जल्द आने वाली Xiaomi SU7 Car, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 810km, जानिए पूरी डिटेल
चीन की जानी-मानी फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को लांच कर दिया है. यह कर एलॉन मुस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) को टक्कर देने बाजार में उतारी गई है. खास बात यह है कि ये कई आधुनिक फीचर से लैस है और सिंगल चार्ज पर 810 किलोमीटर तक चलती है. यह गाड़ी अगर भारत में लॉन्च होती है तो इसकी कीमत भी सामान्य गाड़ियों की तरह रखी गई है.
Xiaomi SU7 Car Price – शाओमी कार की कीमत
Xiaomi SU7 Price की बात करें तो कंपनी ने इसे शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 215,900 युआन में लांच किया है अगर भारतीय रुपए में बात करें तो यह गाड़ी 24.90 लाख रुपए में पड़ेगी. Xiaomi SU7 जानी-मानी कार टेस्ला मॉडल 3 से किसी भी मामले में काम नहीं है इसे जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उतर जाएगा. यह गाड़ी टेस्ला और BYD जैसी गाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.
ALSO READ: गर्मियों के मौसम में शुरू करें कम लागत वाला यह बिजनेस, एक कमरे की दुकान से होगी शानदार कमाई
Xiaomi SU7 Car परफॉर्मेंस
यह कार सभी आधुनिक फीचर्स लेस है अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो Xiaomi SU7 में टॉप एंड मैक्स वैरिएंट की टॉप स्पीड 265km प्रतिघंटा है, यह गाड़ी 0 से 100 की स्पीड मात्र 2.78 सेकंड में ही टच कर लेती है. सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 810 किलोमीटर की रेंज देती है. इसमें आपको 19 इंच के मिशेलिन एलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिल जाते हैं.
15 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 350 किलोमीटर
Xiaomi SU7 Car में फ़ास्ट चार्जर लगाया गया है जिससे 15 मिनट चार्ज करने पर यह गाड़ी 350 से 510 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इस गाड़ी के साथ आपको 101 किलोवाट का बैट्री पैक मिलता है. इसके अलावा कंपनी 150 किलो वाट बैट्री पैक के साथ गाड़ी को पेश करने की योजना बना रही है जिसकी रेंज 1200 किलोमीटर तक होगी.
ALSO READ: टोल टैक्स में इजाफे वाली खबर के बाद आई बड़ी खुशखबरी, NHAI ने लगाई रोंक
One Comment