Mauganj News: मऊगंज जिले में जल प्रबंधन को लेकर कलेक्टर ने बुलाई बैठक
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने जल प्रबंधन को लेकर बुलाई बैठक, कई अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
Mauganj News: मऊगंज जिले में गर्मी के दिनों में जल प्रबंधन को लेकर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बैठक बुलाई जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए बैठक के दौरान मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गर्मियों में आम जनमानस एवं पशु पक्षियों के लिए भी समुचित पेयजल प्रबंधन करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है.
ALSO READ: जबलपुर लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही, 1 लाख की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने खराब पाइप लाइनों को सुधारने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंपों को दुरुस्त रखने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया है साथ ही उन्होंने पशु पक्षियों को पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नदियों एवं तालाबों में पानी को संरक्षित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं बैठक के दौरान प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी, डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम बृजेन्द्र पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
ALSO READ: CM मोहन यादव के निर्देश पर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर बड़ी कार्यवाही, 18 स्कूलों पर दर्ज हुआ FIR
One Comment