Yamaha Bikes Down Payment: यामाहा इन बाइकों में दे रहा डिस्काउंट और कम डाउन पेमेंट ऑफर,
घरेलू बाजार में अपनी बेहतर इंजन रिलायबिलिटी और पॉवर के लिए जानी जाने बाली कंपनीं यामाहा अपनी कुछ बाइकों के खरीददारों के लिए कम डाउन पेमेंट ऑफर (Yamaha Bikes Down Payment) कर रही है. इसके अलावा कुछ कैश बैक भी दिया जा रहा है जिसके बारे में हम इस खबर में जानेंगें.
Yamaha Bikes Down Payment: घरेलू बाजार में यामाहा की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, उसकी सबसे बड़ी वजह यामाहा इंजन की रिलायबिलिटी है. यामाहा की बाइकों में कम सीसी का इंजन होने के बाद भी काफी ज्यादा टॉप स्पीड और अच्छी माइलेज देखने को मिलती हैं.
आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन के आते ही यामाहा अपनी कुछ बाइकों में कैशबैक और कम डाउन पेमेंट का ऑफर दे रही है. आइये डिटेल से जान लेतें है कि किस बाइक में कितना डाउन पेमेंट करना होगा साथ ही कैशबैक कितना मिलेगा.
ALSO READ: TVS Raider Price Reduced: टीवीएस की इस पॉपुलर बाइक के खरीददारों के लिए बड़ी खुशखबरी, कीमत हुई कम
Yamaha Bikes And Scooter Down Payment 2024
यामाहा फेस्टिव सीजन के आने से पहले ही अपनी कुछ बाइक्स और स्कूटर में कम डाउनपेमेंट और कैशबैक भी ऑफर कर रही है जिसके बारे में हम डिटेल से जानने की कोशिश करेंगें.
Yamaha Bike Discounts And Cashback: यामाहा की आने बाली FZ सीरीज की सभी बाइकों में काफी कम डाउन पेमेंट की सुविधा दी जा रही है इसके अलावा FZ सीरीज की सभी बाइकों में 7000 हजार रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. अगर आप इन ऑफर्स को लेना चाहतें हैं तो आप अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप में संपर्क कर सकतें हैं.
ALSO READ: Royal Enfield Battalion Black 350 Launched: रेट्रो लुक और नई टेल लाइट के साथ यह बाइक हुई लांच
Yamaha Scooter Discounts And Cashback: यामाहा अपनी बाइक्स के अलावा स्कूटर में भी कुछ ऑफर दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार Ray ZR और Fascino125 स्कूटर पर कैशबैक और डाउन पेमेंट की सुविधा मिल रही है. अगर आप इन दोनो स्कूटर में से किसी एक को खरीदना चाहतें हैं तो,
2,999 रुपए की डाउन पेमेंट और 4000 रुपये के कैशबैक के साथ खरीद सकतें हैं.ज्यादा जानकारी के लिए आपने नजदीकी डीलरशिप में संपर्क करना होगा. यह ऑफर हर डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकता है.
ALSO READ: Royal Enfield Guerilla 450: रॉयल एनफील्ड ने लांच की यह धमाकेदार बाइक, जानिए कीमत और डिटेल
2 Comments