Madhya Pradesh
MP Police Promotion List 2024: एमपी के 179 उपनिरीक्षक बनाए गये कार्यवाहक निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश जारी
MP Police Promotion List हुई जारी एमपी के कुल 179 उप निरीक्षक अब होंगें कार्यवाहक निरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किया गया आदेश

WhatsApp Group
Join Now
MP Police Promotion List 2024: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 179 उपनिरीक्षक अब कार्यवाहक निरीक्षक बनाये गये है,जिसका आदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी किया गया है.
इन उप निरीक्षक को निरीक्षक का कार्यवाहक प्रभार (उच्च पद पर कार्य करने का अधिकार) दिए गये है. इन सभी उप निरीक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदस्थ करने का आदेश जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश पुलिस प्रमोशन लिस्ट (MP Police Promotion List 2024)
Rewa Airport News: रीवा को मिलने जा रहा 72 सीटर हवाई जहाज, जानिए कब से होगी शुरुआत
2 Comments