Rewa News: शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज और मॉडल साइंस रीवा में 37-37 शिक्षकों के पद स्वीकृत, जल्द होगी भर्ती
शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज और मॉडल साइंस कॉलेज रीवा को लेकर आई बड़ी खबर, यहां 37-37 शिक्षकों के नवीन पद स्वीकृत - Rewa News
Rewa News: रीवा जिले से अलग होकर नवगठित मऊगंज जिले के शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय (SKNPG Mauganj) और रीवा जिले के मॉडल साइंस कॉलेज (Model Science College Rewa) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. इन दोनों महाविद्यालयों में 37-37 शिक्षकों के लिए नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं.
इसके साथ ही इन दोनो महाविद्यालय के लिए 6-6 करोड़ रुपए से अधिक की राशि नवीन आधो संरचना विकास के लिए स्वीकृत किए गए हैं.. लोकसभा चुनाव की लगी आदर्श आचार संहिता संपन्न होने के बाद ही इन दोनों महाविद्यालयों के कायाकल्प करने की तैयारी शुरू हो जाएगी.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज और मॉडल साइंस कॉलेज रीवा को पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है. इन दोनों महाविद्यालयों में नवीन भावनाओं के साथ व्यावसायिक कोर्स भी शुरू करने की तैयारी पर मंथन चल रहा है.
मऊगंज जिले की इकलौती शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय ऐसी है जहां जिले के विभिन्न कोने-कोने से छात्र यहां बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ-साथ एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. यह कॉलेज उत्कृष्ट कॉलेज के रूप में जानी जाती है. अब इन दोनों महाविद्यालय को पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिलने जा रहा है.
ALSO READ: मऊगंज पहुंचे राजनाथ सिंह चुनावी सभा को किया संबोधित कहा महिलाओं के अधिकार से नहीं करेंगे समझौता
स्वीकृत पदों पर जल्द होगी भर्ती
शासकीय शाहिद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज और मॉडल साइंस कॉलेज रीवा में 37-37 पदों पर शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए हैं. यहां जल्द ही नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी इसके अलावा महाविद्यालय में व्यावसायिक कोर्स को भी शुरू करने की तैयारी बनाई जा रही है. इन दोनों महाविद्यालयों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम उत्कृष्ट महाविद्यालय का दर्जा मिलने जा रहा है.
ALSO READ: करोड़ों रुपए की लागत से बनें रीवा के रतहरा तालाब में जाने से लोग बना रहे दूरी, जानिए वजह