Business News

5 Best Phone Under 15000: अगर आपका बजट है पंद्रह हजार से कम तो ये स्मार्टफोन हो सकतें हैं अच्छे विकल्प, जानें डिटेल

अगर आप सर्च कर रहें हैं सस्ते स्मार्टफोन तो आज हम बाताने जा रहें हैं 15000 हजार की कीमत के 5 सबसे अच्छे मोबाइल के बारे में जो हो सकतें हैं आपके लिए अच्छे विकल्प

5 Best Phone Under 15000: आज दुनिया मे जैसे रोटी,कपड़ा और मकान जरूरी है वैसे ही मोबाइल फोन भी एक बड़ी जरूरत बन गई है. आज दुनिया के लगभग हर इंसान के पास मोबाइल फोन देखने को मिलता है. स्मार्ट फोन की दुनिया मे हर कंपनी कुछ न कुछ नये फीचर्स को अपने फोन में देने में लगी है.

अभी हालहि में Samsung ने अपने फोन में AI फीचर्स को लांच किया है. इसी प्रकार आज हर कंपनी अपने अपने फोन में भर भरकर फीचर्स दे रहीं हैं. लेकिन ये फोन सबकी वजट में नही आ पाते. आज हम बात करेंगे उन 5 फोन के बारे में जो लगभग सबकी वजह में आसानी से फिट हो जाएंगे.

ALSO READ: Car Finance: रक्षाबंधन पर कार खरीदने का सुनहरा अवसर, सिर्फ 60 से 70 हजार देकर घर ला सकतें हैं ये नई गाड़ियां

भारत मे सबसे ज्यादा डिमांड सस्ते और अच्छे फोन की है लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्हें सस्ते फ़ोन तो चाहिए लेकिन वह ज्यादा कुछ मोबाइल फोन के बारे में नही जानतें. आज हम उन लोगों की खोज को आसान बनाएंगे जो एक सस्ते रेंज के फ़ोन को ढूढ रहें हैं.

15000 से भी कम की कीमत के 5 सबसे अच्छे मोबाइल

Redmi 13 5G 5 Best Phone Under 15000: अगर आपका बजट है पंद्रह हजार से कम तो ये स्मार्टफोन हो सकतें हैं अच्छे विकल्प, जानें डिटेल

यह फोन पंद्रह हजार से भी कम की कीमत में आता है जिसमे आपको 6GB और 8GB रैम का विकल्प मिलता है. अगर 6GB बाले वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 13,999 रुपये है. इस मोबाइल में आपको 128GB की स्टोरेज देखने को मिलेगी.

Samsung Galaxy M34 5G

Samsung का यह मोबाइल भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. डिटेल की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में आपको 6GB और 8GB रैम का विकल्प मिलता है, और स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 128GB की मेमोरी देखने को मिलेगी. कीमत की बात करें तो 6GB रैम बाला वैरिएंट आपको 14,999 रुपये में मिल जाएगा.

ALSO READ: Nissan X-Trail: Toyota Fortuner को तगड़ा टक्कर देने के लिए लांच हुई निसान एक्स-ट्रेल, जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo T3x 5G

Vivo का यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये में आपको मिल जाएगा, जिसमे 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज देखने को मिलेगी. इस स्मार्टफोन के 6GB रैम बाले वैरिएंट की बात करें तो यह भी आपको 15,000 की कीमत में मिल जाएगा.

Motorola G64 5G

इस लिस्ट में दिखाए गए अभी तक के सभी स्मार्टफोन की तुलना में मोटोरोला के इस मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा रैम देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम और 128GB का रोम देखने को मिलता है. कीमत की बात करें तो यह मोबाइल आपको 15,000 की कीमत में मिल जाएगा.

ALSO READ: Tata Curvv Launch Date: 7 दिन बाद लांच होगी टाटा की यह कूपे SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

Poco C65

15000 के बजट में आने बाले सभी स्मार्टफोन में से Poco C65 में सबसे ज्यादा स्टोरेज मिलती है साथ ही कीमत भी सबसे कम है इसलिए इस लिस्ट में बताए गए सभी स्मार्टफोन में से यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. Poco के इस मोबाइल फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है साथ ही इसकी कीमत सिर्फ 9,499 रुपये है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!