एमपी को मिली 6 लेंन एलिवेटेड फ्लायओवर की सौगात, यहां के लोगों को होगी मौज
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के संतनगर मेन रोड पर 325 करोड़ की लागत से बनने जा रहा एलिवेटेड फ्लायओवर निर्माण की समय सीमा दिसंबर 2026 तय की गई है.

Bhopal News: राजधानी भोपाल के संतनगर मेन रोड पर 325 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे 6 लेन एलिवेटेड फ्लायओवर निर्माण की समय सीमा दिसंबर 2026 तय की गई है. पहले यह समय सीमा 36 महीने की थी लेकिन अब उसे घटाकर 10 महीने कम कर दी गई है. इस फ्लायओवर के बनने से भोपाल के लोगों की मौज होने वाली है.
6 लेंन एलिवेटेड फ्लायओवर (6 lane Elevated Flyover)
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में बनने जा रहे 6 लेन एलिवेटेड फ्लायओवर के निर्माण करने की पहले दिसम्बर 2027 रखी गई है. लेकिन इसको घटाकर अब इस एलिवेटेड फ्लायओवर निर्माण के की समय सीमा दिसंबर 2026 करी गई है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा लोकायुक्त कार्यालय में लगी भीषण आग, भ्रष्टाचार की फाइलों तक पहुंची आंच
विधायक ने दावा किया है कि प्रदेश का पहला 6 लेन एलिवेटेड फ्लायओवर है जिसको बनाने की समय सीमा को 10 महीने तक घटाया गया है. अब इस फ्लायओवर का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाना है.