MP News: RGPV घोटाला मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बैंक मैनेजर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश का बहुचर्चित RGPV घोटाला मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता बैंक मैनेजर सहित दलित संघ का सदस्य गिरफ्तार तत्कालीन कुलपति फरार
MP News: मध्य प्रदेश का चर्चित RGPV घोटाला मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बैंक मैनेजर एवं दलित संघ के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं लेकिन अभी तक तत्कालीन कुलपति और तत्कालीन रजिस्टर पकड़े नहीं गए हैं. पुलिस ने RGPV घोटाला मामले में कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जोरों शोरों से जारी है.
ALSO READ: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ
RGPV घोटाला मामले में ABVP के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था और प्रतिनिधिमंडल ने CM से मुलाकात की जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आश्वासन दिलाया था कि जल्द से जल्द इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी. बता दे कि इसमें एक महीने पहले मामला दर्ज करवाया गया था.
ALSO READ: गाँव की बेटी ने गोबर से खड़ा किया करोडों का व्यापार, इस वर्ष 3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
RGPV के तत्कालीन कुलपति और तत्कालीन रजिस्टर सहित अन्य कर्मचारियों पर पैसे के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था. FIR में कहा गया है कि 20 करोड रुपए किसी अनाधिकृत खाते में ट्रांसफर कर दिए गए थे फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ALSO READ: मैहर शहर में इस दिन से भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश