Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा में धरती के नीचे से निकलने लगी शराब की बोतलें, आबकारी विभाग भी हुआ चकित

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में धरती से शराब के बोतल निकालने लगे यह मामला जिले के बदवार गांव का बताया जा रहा है

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में धरती के नीचे से शराब की बोतल निकालने का मामला सामने आया है यह वाक्य देख खुद आबकारी विभाग भी आश्चर्यचकित रह गया. यह पूरा मामला जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र के बदवार गांव से सामने आया है. जमीन से शराब की बोतले निकालने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसको देखकर सभी हैरान है.

दरअसल लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता प्रभावी है ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के निर्देशन पर सहायक आयुक्त आबकारी विभाग अनिल जैन के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता टीम के प्रभारी एस के. ठाकुर के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग की टीम ने मऊगंज सहित रीवा जिले के अलग-अलग जगहो में दविस दिया पर जब आबकारी विभाग की टीम रीवा जिले के बदबार गांव पहुंची तो वहा की धरती देख हैरान रह गई. क्योंकि वहां की भूमि शराब की बोतले उगलना शुरू कर दिया.

ALSO READ: मैहर शहर में इस दिन से भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

अवैध शराब रखने की सूचना पाकर जब आबकारी विभाग की टीम रीवा जिले के गूढ़ थाना क्षेत्र के बदवार गांव निवासी उमेश कोल के घर पहुंची और तलाशी करने लगी तो घर के कमरे में एक सुराग दिखाई दिया. जब आबकारी विभाग की टीम ने अंदर हाथ डाला तो शराब की बोतले निकलने लगी जिसे देख आबकारी विभाग की टीम हैरान रह गई. आरोपी के घर से आबकारी विभाग को कुल 50 पाव अवैध शराब मिली है.

इन जगहों में भी हुई कार्यवाही

आबकारी विभाग ने रीवा सहित मऊगंज जिले में बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग जगह में दविश दिया इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. ग्राम भीर में कुसुम बारी के कब्जे से 55 पाव देशी मसाला, ग्राम अटरिया में रमेश तिवारी के कब्जे से 125 पाव सादा मदिरा, ग्राम बँधवा में वीरन सिंह के कब्जे से 155 पाव मसाला मदिरा, ग्राम हर्दीहा में मनोज जायसवाल के कब्जे से 14 बॉटल बीयर, ग्राम दूबी में प्रमिला साकेत के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्टी मादिरा तथा ग्राम-बदवार में गीता कोल के कब्जे से 50 पाव सादा मदिरा, राजकुमार कोल के कब्जे से 28 पाव सादा मदिरा एवं साधना कोल के कब्जे से 18 पाव सादा मदिरा बरामद कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज किये गये. आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई कल मदिरा की कीमत 33800 है.

Rewa News: रीवा में धरती के नीचे से निकलने लगी शराब की बोतलें, आबकारी विभाग भी हुआ चकित

ALSO READ: मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

आबकारी विभाग की कार्यवाही में एडीईओ ए के ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, वीणा पयासी, नेहा प्रजापति एवं आरक्षक उमाकान्त तिवारी, प्रदीप सिंह चौहान, वेदप्रकाश तिवारी, अतुल बागरी, अखिलेश शुक्ला, सोहनलाल कुशवाहा, गौरवी नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

ALSO READ: गाँव की बेटी ने गोबर से खड़ा किया करोडों का व्यापार, इस वर्ष 3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!