Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दौरान 611 छात्र रहे अनुपस्थित
MP Board Class 10th Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा के दौरान 611 छात्र रहे अनुपस्थित

Rewa News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा (MP Board Class 10th Exam) के दौरान रीवा और मऊगंज जिले के 94 केन्द्रों में 31,301 छात्रों को परीक्षा देना था जिसमें से 30,690 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और 611 छात्र एमपी बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
गुरुवार को आयोजित हुई कक्षा दसवीं की परीक्षा के दौरान निर्धारित मानकों का परीक्षण करने के लिए अधिकारियों ने कई केन्द्रों का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया जहां कुछ जगह अवस्थाएं पाई गई तो वही कुछ जगह निर्धारित मानकों के हिसाब से परीक्षा आयोजित हो रही थी.
पहले दिन किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नहीं बना है, हायर सेकंडरी की तरह हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की भी हिन्दी विषय से परीक्षा प्रारंभ हुई है. प्रोटोकाल के अनुसार सुबह सबसे पहले कलेक्टर प्रतिनिधि और केन्द्राध्यक्ष संबंधित थानों में जमा प्रश्रपत्र लेने पहुंचे, जहां से पैक बंडल की सेल्फी लेकर बोर्ड द्वारा निर्धारित पोर्टल पर अपलोड की गई. इसके बाद परीक्षा केन्द्र पहुंचने पर भी दोबारा सेल्फी ली गई और सीधे परीक्षा कक्षों में ले जाकर प्रश्नपत्रों के पैकेट खोले गए, इस बीच परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाइल का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था.
ALSO READ: Mauganj News: खनन माफिया ने सरपंच पति को ताल ठोंककर कहा पीस पीस काटूँगा, वीडियो वायरल
परिसर में फोन को किया गया था प्रतिबंध
परीक्षा ड्यूटी पर तैनात केन्द्राध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकों के साथ ही सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित किया गया, परीक्षा केन्द्र में केवल कलेक्टर प्रतिनिधि को ही मोबाइल ले जाने की अनुमति है, बोर्ड परीक्षा के लिए रीवा जिले में 71 और मऊगंज जिले में 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
एमपी बोर्ड द्वारा नियमित और स्वाध्यायी छात्रों की एक साथ परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिस पर हाईस्कूल परीक्षा के लिए रीवा-मऊगंज में नियमित छात्र 28992 दर्ज हैं, जिसमें पहले दिन की परीक्षा में 28547 उपस्थित रहे और 445 अनुपस्थित रहे, इसी तरह स्वाध्यायी में 2309 छात्र दर्ज हैं जिसमें 2143 परीक्षा में बैठे और 166 अनुपस्थित रहे.
One Comment