कलेक्टर की गौशाला में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी करेंगे पहरेदारी, PWD ने जारी किया आदेश
मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा शुरू की गई "कलेक्टर की गौशाला", निराश्रित गोवंशों की पहरेदारी करेंगे PWD विभाग के कर्मचारी
मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा हेतु एक सराहनीय पहल की गई है कलेक्टर के द्वारा अपने आवास मऊगंज विश्राम गृह में गौशाला का निर्माण कराया है जिसे “कलेक्टर की गौशाला” नाम दिया गया है.
कलेक्टर की गौशाला में 30 से 35 की संख्या में निराश्रित गोवंशों को रखने की क्षमता है, जहां पशु विभाग के द्वारा कलेक्टर की गौशाला में आने वाले निराश्रित गोवंशों की टैगिंग कराई जाएगी, इस दौरान जो भी इच्छुक व्यक्ति निराश्रित गोवंशों को कलेक्टर की गौशाला से गोद लेगा उसे बकायदे प्रमाण पत्र भी कलेक्टर के द्वारा दिया जाएगा.
दरअसल मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव जिले में पदस्थापना दौरान से ही निराश्रित गोवंशों के प्रति संवेदनशील रहे हैं, उन्होंने धारा 144 लागू कर मवेशियों को सड़क से हटाने का प्रयास किया हालांकि उनके मातहत कर्मचारियों ने उनके इस आदेश को ठेंगा दिखा दिया.
पहरेदारी करेंगे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी
कलेक्टर की गौशाला में निराश्रित गोवंशों की देखरेख के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जो कर्मचारी दिनभर इन गोवंशों को भूसा चारा पानी से लेकर गोबर उठाएंगे, यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन PWD कर्मचारियों की ड्यूटी पहरेदारी और गोबर उठाने में लगाई गई है उन्होंने स्वयं अपने घर में मवेशियों की पहरेदारी के लिए कर्मचारी रख रखे हैं.
इन कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
मऊगंज लोक निर्माण विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो कलेक्टर की गौशाला में मवेशियों की पहरेदारी करेंगे जारी किए गए आदेश में गोविंद द्विवेदी स्थल सहायक मऊगंज सुबह 6:00 बजे से 12:00 तक एवं हरिशंकर चतुर्वेदी स्थल सहायक दोपहर 12:00 से शाम 7:00 बजे तक एवं रविवार व अवकाश के दिनों में संतोष द्विवेदी स्थल सहायक सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक गौशाला में अपने कर्मचारियों के साथ गौशाला में गायों की सेवा के लिए नियुक्त किए गए हैं.
One Comment