Madhya Pradesh

नए शहर के रूप में विकसित होगा मऊगंज नगर का यह क्षेत्र, आसमान चढ़े जमीनों के दाम

मऊगंज नगर स्थित वार्ड क्रमांक 11 घुरेहटा कला बनेगा नया शहर, कलेक्टर एसपी सहित सभी कार्यालय भवनो का होगा निर्माण

मऊगंज जिला 15 अगस्त 2023 को गठित किया गया था जो अब 1 वर्ष का हो गया है पर अभी भी एसपी कलेक्टर सहित कोई भी नए कार्यालय भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है, लेकिन अब धीरे-धीरे भवन निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है, प्रशासन के द्वारा भूमि को चिन्हित करते हुए कार्यालय बनाने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

मऊगंज नगर स्थित वार्ड क्रमांक 11 घूरेहटा कला आगामी आने वाले समय में एक नया शहर के रूप में विकसित होगा, क्योंकि कलेक्टर एसपी सहित सभी कार्यालय भावनो के निर्माण की रूपरेखा तैयार की जा रही है. जिसके लिए कुछ कार्यालय के लिए स्थल भी चिन्हित किए गये हैं और कई कार्यालय भवन के लिए स्थालो के निरीक्षण का काम भी तेजी के साथ चल रहा है, यहां तक मऊगंज नगर स्थित वार्ड क्रमांक 10 में संचालित सिविल न्यायालय और वार्ड क्रमांक 9 में स्थित जनपद पंचायत कार्यालय भी घूरेहटा कला में स्थापित होगे, जिसके लिए भी स्थल का निरीक्षण हो चुका है.

यह भी देखिये 

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में नौकरी लगवाने के नाम पर 44 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस लाइन के साथ विकसित होगी आवासीय कालोनी

मऊगंज वार्ड क्रमांक 11 घूरेहटा कला जहां पुलिस लाइन के साथ-साथ पुलिस कर्मचारियों के निवास के लिए आवासीय कॉलोनी बनाई जाएगी, क्योंकि मऊगंज नगर का घुरेहटा कला यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां एक हजार एकड़ से ज्यादा की भूमि मध्य प्रदेश शासन के नाम पर दर्ज है. जिसका कई अंश रकवा आज अतिक्रमण की चपेट मे है, कई लोगों ने पूर्व के समय अधिकारियों से साथ गांठ करते हुए सरकारी जमीनों को पट्टा भी कर लिया है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दुष्कर्म का आरोपी सूरत से गिरफ्तार

घुरेहटा कला को जोड़ते हुए बनेगी रिंग रोड

मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 11 घुरेहटा कला माच खोहार के रास्ते पन्नी पथरिहा से पटेहरा हाईवे को जोड़ने वाली रिंग रोड का प्रस्ताव भी मंजूर हो चुका है, माना जा रहा है की कुछ ही महीनो मे इसके सर्वे का कार्य भी शुरू हो जाएगा. रिंग रोड बन जाने से मऊगंज नगर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी वही रिंग रोड से जुड़े क्षेत्र के युवाओं के लिए व्यापार की अपार संभावनाएं भी बनेगी.

एसडीओपी कार्यालय सहित सिविल लाइन थाने की होगी स्थापना

आगामी आने वाले समय में मऊगंज के वार्ड क्रमांक 11 घुरेहटा कला मे एसडीओपी कार्यालय भवन बनने का भी प्रस्ताव है इसके साथ-साथ मऊगंज नगर में एक और पुलिस थाना खुले गा, जिसे सिविल लाइन थाना के रूप में जाना जाएगा यह सिविल लाइन पुलिस थाना वार्ड क्रमांक 11 घुरेहटा कला में खुलेगा जिसके लिए भी भूमि चिन्हित की गई है. जिसके बाद मऊगंज नगर में दो पुलिस थाना हो जाएंगे मऊगंज नगर के बार्ड क्रमांक 5 में संचालित पुराना पुलिस थाना जो आगामी समय में सिटी कोतवाली थाने के रूप में जाना जाएगा, और नया सिविल लाइन पुलिस थाना घुरेहटा कला में खुलेगा.

ALSO READ: Rewa News: रीवा की गालीबाज महिला शिक्षिका निलंबित, कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर हुई कार्यवाही

आसमान चढ़े जमीनों के दाम

मऊगंज जिला बनने से पहले ही यहां जमीनों के रेट काफी बढ़ गए थे लेकिन जिला बनने के बाद मऊगंज का वार्ड क्रमांक 11 घुरेहटा कला जहां जमीनों के रेट आसमान चढ़ गए हैं, भविष्य को देखते हुए अन्य शहरों से भी मुनाफाखोर आकर यहां जमीन की खरीददारी कर रहे हैं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!