Rewa News: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुई धन वर्षा, यहां स्थापित होगा पतंजलि का प्लांट
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुई धन वर्षा, सीएम ने कहा सीधी सिंगरौली मऊगंज मैहर में डेवलप करेंगे नया इंडस्ट्रियल एरिया, विंध्य क्षेत्र में 1000 करोड़ इनवेस्ट करेंगी पतंजलि शुरू होगा नया प्लांट
Rewa News: रीवा में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ इस दौरान 4000 से अधिक उद्योगपतियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की, खास बात यह रही की इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई राज्यों से उद्योगपति रीवा पहुंचे हुए थे जिनका धूमधाम से स्वागत हुआ.
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव के आयोजन में अदानी ग्रुप, डालमिया ग्रुप, बिरला ग्रुप और बालाजी ग्रुप के साथ-साथ पतंजलि ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हुए, यह रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव विंध्य के विकास को नई उड़ान देने जा रहा है. इस दौरान उद्योगपतियों ने विंध्य क्षेत्र के अलग-अलग जिलों में निवेश पर रुचि दिखाई.
1000 करोड़ निवेश करेगा पतंजलि
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ग्रुप से आचार्य बालकृष्ण भी इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने आए थे उन्होंने कहा कि पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य क्षेत्र में 1000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने वाली है. इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लोग काफी मिलनसार होते हैं मुझे बुलाने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मथुरा पहुंच गए थे.
कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि पतंजलि यहां सर्वप्रथम फूड प्रोसेसिंग आईटी पर्यटन और सोलर के क्षेत्र में काम करेगा और बाद में धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाएगा.
ALSO READ: MP News: रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर छलका चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल का दर्द
रीवा से 70 किलोमीटर दूर प्लांट स्थापित करेगा पतंजलि
इस कार्यक्रम के दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आईटी पार्क में हमारी रुचि है उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का शरबती गेहूं एक अलग पहचान रखता है और विंध्य क्षेत्र के किसानों की हम आय बढ़ाने का काम भी करेंगे उन्होंने कहा कि सरसों और अन्य खाद्य पदार्थ भी यहां बड़ी मात्रा में होते हैं रीवा शहर से 70 किलोमीटर दूर पर पतंजलि एक प्लाट भी स्थापित करेगा जिसका निरीक्षण डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के द्वारा किया जा चुका है.
सरसों और सूरजमुखी के तेल पर भी रुचि
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सरसों और सूरजमुखी के तेल की पूर्ति अगर कहीं से हो सकती है तो वह मध्य प्रदेश है, हम इसके माध्यम से क्षेत्र के किसानों की आय बढ़कर उन्हें खुशहाल बना सकते हैं, हम पर्यटन को लेकर भी विंध्य क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र बनाएंगे और आईटी पार्क बनाने को लेकर हमारी पूरी रुचि है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं
- कंटेनर की दृष्टि से एक डीपो नहीं दो डीपो बनाएंगे। एक सिंगरौली में एक कटनी में.
- यहां से एक्सपोर्ट सुविधा के लिए मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी बनाएंगे.
- सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, मैहर में एमएसएमई का नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे.
- रीवा और सतना में मौजूदा एरिया के अलावा नया इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करेंगे.
- औद्योगिक क्षेत्र बैढन में 84 लाख रुपए की जलापूर्ति योजना रहेगी.
- हेल्थ टूरिज्म भी डेवलप करेंगे, ये नया प्रयोग होगा.
- पर्यटन निवेश में अलग से भी प्रावधान करेंगे.
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में हुई धन वर्षा
रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव कार्यक्रम कृष्णराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया इस दौरान यहां अलग-अलग कंपनी और उद्योगपतियों के द्वारा निवेश की सहमति बनी है, इस दौरान माना जा रहा है कि पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण रीवा शहर से 70 किलोमीटर दूर मऊगंज या फिर त्योंथर में प्लांट भी स्थापित करेंगे.
दरअसल मऊगंज जिले में कई वर्षों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल भूमि पूजन करते हुए घुरेहटा माचखोहर को औद्योगिक नगरी घोषित किया गया था लेकिन अब तक यह पूरी जमीन बंजर पड़ी हुई है माना जा रहा है कि पतंजलि के द्वारा इस भूमि पर एक प्लांट स्थापित किया जा सकता है.
ALSO READ: MP Employee News: मध्य प्रदेश के इन अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर, जारी होगा नियुक्ति पत्र
One Comment